12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाबाजारी को जा रहा 15 बोरी खाद्यान्न जब्त

मझौलिया : टेंपो पर कालाबारी के लिए 15 बोरा ले जा रहे राशन को शुक्रवार को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. राशन को ले जा रहे व्यापारी को भी बंधक बना लिया. पकड़े गये राशन व व्यापारी को स्थानीय पंचायत के मुखिया योगेन्द्र प्रसाद को सौंप कर हंगामा करने लगे. मुखिया ने इसकी सूचना बीडीओ सह […]

मझौलिया : टेंपो पर कालाबारी के लिए 15 बोरा ले जा रहे राशन को शुक्रवार को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. राशन को ले जा रहे व्यापारी को भी बंधक बना लिया. पकड़े गये राशन व व्यापारी को स्थानीय पंचायत के मुखिया योगेन्द्र प्रसाद को सौंप कर हंगामा करने लगे.
मुखिया ने इसकी सूचना बीडीओ सह आपूर्ति पदाधिकारी कृष्णा राम को दी. मुखिया के सूचना पर पहुंचे बीडीओ ने राशन व टेंपो को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए मुफस्सिल थाना को सौंप दिया.
बताया जाता है कि सुबह प्रखंड के आमवा मझार पंचायत स्थित छौराहां वार्ड नं 4 के गांव मे ग्रामीणों ने कालाबाजारी कर टेंपो पर ले जा रहे 15 बोरा चावल तथा गेहूं ले जाया जा रहा था. सूचना के आधार पर ग्रामीणों ने राशन लदे टेंपो व व्यापारी को पकड़ कर बीडीओ सह आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपा है.
स्थानीय मुखिया योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि उक्त राशन में दस बोरा चावल तथा पांच बोरा गेहूं की खरीदारी धूमनगर के व्यापारी दशरथ साह ने शुक्रवार के सुबह स्थानीय डीलर उमेश कुमार तथा अर्जुन ओझा से कर टेंपो पर लाद अपने घर ले जा रहा था. इसी बीच ग्रामीणों ने छौराहां वार्ड नंबर चार रोड पर पकड़ लिया गया.
राशन से लदे टेंपो को मुखिया के दरवाजे पर खड़ा कर दिया. टेंपू चालक तथा व्यापारी को बंधक बना बीडीओ को घटना की जानकारी दी. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने माले नेता शंभु प्रसाद सिंह के नेतृत्व में प्रशासन एवं डीलर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया. उपभोक्ताओं मे संटू महतो, चंद्रिका महतो, लखन महतो, कोलाई राम, संतोष कुमार, गुड्डू राम, जिउत महतो समेत दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि सूची में नाम रहने के बाद भी उक्त दोनों डीलर राशन नहीं देते है. परंतु राशन का कालाबाजारी करते रहते हैं.
उपभोक्ताओं आक्रोश डीलर अर्जुन पांडेय के खिलाफ दिखा. इस बाबत डीलर ने दूरभाष पर बताया कि आरोप बेबुनियाद है. व्यापारी उपभोक्ता से राशन खरीदे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें