21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतपुर मदरसा में जलसा आयोजन

नौतन : प्रखंड के संतपुर गांव स्थित मदरसा रेयाजुल ओलूम के प्रांगण में बुधवार की रात्रि रेयाजुल नवी के मौके पर जलसा का आयोजन किया गया. जिसमें मौलाना सदरे आलम ने नवी महम्मद सल्लाह अलहे वो सलम के बताये गये मार्ग पर चलने की नसीहत दी गयी. वहीं नवी के रास्ते पर चलकर आखरत को […]

नौतन : प्रखंड के संतपुर गांव स्थित मदरसा रेयाजुल ओलूम के प्रांगण में बुधवार की रात्रि रेयाजुल नवी के मौके पर जलसा का आयोजन किया गया. जिसमें मौलाना सदरे आलम ने नवी महम्मद सल्लाह अलहे वो सलम के बताये गये मार्ग पर चलने की नसीहत दी गयी. वहीं नवी के रास्ते पर चलकर आखरत को मजबूत करने की पाठ पढ़ाई गयी.

मदरसा के सदर हाजी जैनुद्दीन साहब ने कहा कि जो नवी के रास्ते को अपना लिया. वहीं सच्चा मुसलमान है. उन्होंने कहा कि नवी ने कहा था कि एक को जानो एक मानो अल्लाह के शिवा दूसरे को मानना सिर्क है. जलसा में बच्चों ने कुरान की पाठ पढ़ी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. मौके पर अबजर मौलाना, अली अहमद, जाकिर मियां आदि उपस्थित थे.

वर्षों से दोनों परिवारों के बीच था विवाद
आठ साल की पुरानी अदावत एकाएक गुरुवार को भड़क उठी. पिता की हत्या की आग में जल रहा मुन्ना इसे रोक नहीं पाया और हथियार लेकर हत्यारोपी इंदल के पीछे दौड़ पड़ा. लेकिन इस बीच इंदल की पतोहू लालसा आगे आयी और उसकी जान चली गयी.
नौतन. आठ साल से बदले की भावना पाले मुन्ना यादव ने गुरुवार को लालसा देवी की हत्या कर दक्षिणी तेल्हुआ पंचायत के बुधवलिया गांव को दहला दिया. हत्यारोपी मुन्ना यादव के पिता इंद्रजीत यादव की हत्या भी गोली मार कर की गयी थी.
मृतका लालसा देवी के ससुर इंदल यादव व पति विरेंद्र यादव पर हत्या का आरोप लगा था. इधर गुरुवार को एक बार फिर पुरानी जमीन का विवाद उखड़ गया और मुन्ना बदले की भावना में हथियार लेकर लालसा के ससुर इंदल यादव के पीछे दौड़ा. वह इंदल को ही मारना चाहता था. लेकिन इंदल भागते हुए अपने घर पहुंच गया और ससुर के बचाव में आगे आयी लालसा की जान गोली लगने से चली गयी.
बच्चों के सर से उठा मां का आंचल
इस घटना के बाद अंगली कुमारी, कल्याण व अभिमन्यु के सर से मां का आंचल उठ गया. मृतका लालसा देवी को तीन बच्चे है. तीनों अभी काफी कम उम्र के है. इससे घटना के बारे में भी वे पूरी तरह नहीं समझा पा रहे हैं. लेकिन इस बीच उसके परिवार वाले जब लालसा के शव से लिपट कर रोते लगने लगते हैं, तो ये तीन मासूम भी सहम जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें