बेतिया : लौरिया रामनगर मुख्य मार्ग के सबेया चौक के पास बस से कुचलकर पिता-पुत्र की हुई मौत के बाद लोगों में यूं ही गुस्सा नहीं था. हादसे के लोग बार-बार थाने को फोन कर रहे थे, लेकिन रामनगर व लौरिया पुलिस एक दूसरे का थाना क्षेत्र बता फोन काट दे रही थी. पुलिस की कार्यशैली से लोग आक्रोशित हो उठे और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की.
BREAKING NEWS
Advertisement
पुलिस की कार्यशैली से सबेया में बढ़ा विवाद
बेतिया : लौरिया रामनगर मुख्य मार्ग के सबेया चौक के पास बस से कुचलकर पिता-पुत्र की हुई मौत के बाद लोगों में यूं ही गुस्सा नहीं था. हादसे के लोग बार-बार थाने को फोन कर रहे थे, लेकिन रामनगर व लौरिया पुलिस एक दूसरे का थाना क्षेत्र बता फोन काट दे रही थी. पुलिस की […]
बड़े पुलिस अफसरों के पहुंचने पर भी लोगों ने पुलिस की शिकायत की, लेकिन पुलिस के खिलाफ कार्रवाई के बजाय उलटे ग्रामीणों को पुलिस पर हमले का मुजरिम बना दिया गया. हालांकि उस विवाद के पीछे की असली वजह पुलिस की लेट-लतीफी और उसकी कार्यशैली है. यदि पुलिस समय से मौके पर पहुंच गई होती तो हालात ऐसे नहीं होते.
मामले में पुलिस करीब 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. अब थाने के सिपाही अज्ञात को ज्ञात करने के लिए उत्पीड़नात्मक कार्रवाई शुरू कर दिये हैं. बता दें कि बीते गुरुवार की रात पियुष बस से कुचलकर सबेया गांव के घेनी खान व इनके बेटे खेदन खान की मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement