सरिसवा/बेतिया : मझौलिया थाना के बिरवा गांव के भुआल टोला में गुरुवार को चौकीदार रमा यादव ने अपने ही चाचा हेमंचल यादव को भाला से घोंप दिया. भाला से इतना गहरा घाव लगा कि हेमंचल यादव की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वही इस घटना में दोनों गुटों के आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए बेतिया सदर हॉस्पिटल में भरती कराया गया है.
बताया जाता है कि चौकीदार रमा यादव व उसके चाचा हेमंचल यादव के बीच काफी दिनों से भूमि विवाद चल रहा था. जो फिलहाल न्यायालय में लंबित भी बतायी जा रही है. उसी भूमि पर गुरुवार को चौकीदार रमा यादव अपने परिजनों के साथ जोतने के लिए गये थे. रमा यादव के चाचा व उसके परिवार वाले रोकने के लिए गये. इसी बात को लेकर दोनों गुटों के बीच मारपीट होने लगी. इस बीच चौकीदार रमा यादव ने अपने चाचा हेमंचल यादव पर भाला से हमला कर दिया.
इससे हेमंचल की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. इस घटना के बाद चौकीदार रमा यादव अपने परिजनों के साथ घटना स्थल से फरार हो गया. मृतक हेमंचल के परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस को इस इस घटना सूचना देने के बाद भी घंटों विलंब से पहुंची. इधर एसडीपीओ संजय कुमार झा, प्रशिक्षु डीएसपी सुरभ सुमन सूचना मिलते ही दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे गये. तनाव पूर्ण स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु बेतिया भेजा गया. एसडीपीओ संजय कुमार झा ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.