बेतिया : नगर के औद्योगिक क्षेत्र के नाले में सोमवार की सुबह एक युवक का शव मिला. युवक की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के भैंसही निवासी चंदन कुमार (28) के रूप में हुई है. औद्योगिक क्षेत्र में स्थित केंद्रीय विद्यालय के बाहर नाले में सोमवार को ट्रक चालकों ने शव को देखा. उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी.
शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना को दी. थानाध्यक्ष अशोक कुमार इंडस्ट्रीयल एरिया पहुंचे. वहां उन्होंने नाले में औंधे मुंह पड़े शव को देखा. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पहले पहचान के लिए थाना में रखा गया. पहचान होने के बाद इसे पोस्टमार्टम के लिए एमजेके अस्पताल भेजा गया. वहां शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों ने जानकारी दी है कि युवक मजदूरी करता था. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता लगने की बात कही. थानाध्यक्ष ने बताया कि नाले के पास से युवक का शर्ट व चप्पल भी बरामद किया गया है.