बेतिया : नगर के कालीबाग ओपी पुलिस ने बुधवार की रात नौ मवेशियों के साथ पशु तस्कर के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह सफलता कालीबाग के गाड़ीवान टोली में पशुओं को गाड़ी से उतारते समय मिली. मौके से अली इमाम खां को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि अन्य आरोपी गाड़ी के साथ भागने में सफल रहे.
ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गाड़ीवान टोली में पशुओं को तस्करी के लिए लाया गया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही पिकअप से उतारे जा चुके मवेशियों को छोड़कर सभी तस्कर भागने लगे. पुलिस नें एक तस्कर अली इमाम खां को
पकड़ लिया. जबकि उसके बाकी के साथी गाड़ी के साथ भागने में सफल रहे. पूछताछ में अली ने खुद को श्रीनगर थाना क्षेत्र के सिगहीं झांगड़टोला का निवासी बताया. वही अपने छह अन्य साथियों की पहचान भी उसने बतायी है. ओपी प्रभारी ने जानकारी के आधार पर आगे कार्रवाई किये जाने की बात कही. वहीं उन्होंने बताया कि जब्त किये गये सभी मवेशियों को गोशाला भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.