बेतिया : जिले के पंचायत सरकार भवन विहीन पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाने की कवायद तेज कर दी गयी है. डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने जिन पंचायतों में पंचायत सरकार भवन नही बना है. वहां जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिले के अंचलाधिकारियों को भेजे गये पत्र में डीएम ने निर्देश दिया है कि जहां पंचायत सरकार भवन उपलब्ध नहीं है.
वहां पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाना है. समेकित रुप से आगामी 2 अक्तूबर से इस प्रकार के सभी पंचायतो में भवन निर्माण का कार्य आंरभ करना है. ऐसे में जहां भूमि की उपलब्धता नहीं है. वहां भूमि की खोज कर यथाशीघ्र सूची भेजने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने इसके लिए जिले के सभी बीडीओएवं अंचलाधिकारियों को निर्देश देते हुए पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए विस्तृत दिशा निर्देश के आलोक में जिन कलस्टर ग्राम पंचायतो में पंचायत सरकार भवन नहीं है. उन ग्राम पंचायतो में उपयुक्त भूमि का चयन कर एक सप्ताह के भीतर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.