नगर भवन के सामने से शहीद पार्क तक बन रहे नाले का नगर परिषद सभापति व जेई ने किया निरीक्षण
आगामी बरसात से पूर्व शहर से जलनिकासी की होगी समुचित व्यवस्था : सभापति
बेतिया :नगर परिषद सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि अगले सत्र के बरसात से पूर्व शहर की प्रत्येक सड़क पर नाला निर्माण कराया जायेगा. अब तक जिस सड़क पर नाला नहीं है, उन सभी सड़कों को चिह्नित किया जायेगा और उन पर नाले का निर्माण करा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्व से ही शहर को जलजमाव से पूर्णतया मुक्त करने की योजना बना रही हूं.
शीघ्र ही इसको अंतिम रूप देकर प्रक्रिया शुरू की जायेगी. उक्त बातें वे शहर के नगर भवन के सामने खादिम शो रूम से अशोक राजगढ़िया के मकान व वीआईपी शो रूम होते हुए शहीद पार्क के समीप तक मुख्य नाले निर्माण के निरीक्षण के दौरान कही. उन्होंने बताया कि यह उनके वार्ड संख्या 24 अंतर्गत इस नाले का निर्माण अतिक्रमण हटाने के बाद जारी है.
इस दौरान सभापति गरिमा देवी सिकारिया एवं कनीय अभियंता सुजय सुमन ने नाला निर्माण का पूर्ण जायजा लिया. सभापति ने बताया कि जल्द ही इसी नाले की तरह शहर सभी वैसी सड़कों, जिन पर नाले नहीं है, वहां नाले का निर्माण कराया जाएगा. ताकि अगले बरसात से पूर्व जल निकासी की समुचित व्यवस्था हो सके तथा जलजमाव से हमेशा के लिए शहर से निजात पाया जा सके. विदित हो कि उक्त निर्माणाधीन नाला सभापति के वार्ड संख्या 24 में अतिक्रमण हटाकर 12.54 लाख रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. इस क्रम में सभापति ने जेई के साथ निर्माण किये जा रहे पूरे नाले का अवलोकन किया और कई निर्देश दिया.
