बेतिया :स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जिले में हाई एलर्ट जारी किया गया है. इसके लिए पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने विभिन्न संभावनाओं के मदेनजर पुलिस पदाधिकारियों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है.
खुफिया विभाग से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने जारी निर्देश में असामाजिक तत्वों, आपराधिक तत्वों व देश विरोधी तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सरकारी प्रतिष्ठानों, पंचायत भवनों, महत्वपूर्ण गैर सरकारी भवनों आदि का निरीक्षण कर संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया है.
खुफिया विभाग ने आशंका जतायी है कि हाल हीं में केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 एवं 35 ए हटाये जाने के बाद देशद्रोही ताकतों की सक्रियता बढ़ी हैं और इनके द्वारा विध्वंसक कार्रवाई से इंकार नहीं किया जा सकता. यह जिला भारत-नेपाल सीमा से जुड़ा है. ऐसे में असामाजिक तत्वों एवं देश द्रोहियों के घुसपैठ को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाने की आवश्यकता है.
इस परिस्थिति में एसपी ने सीमा पर तैनात एसएसबी को भी नेपाल सीमा से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले लोगों पर नजर रखने, जांचोपरांत हीं भारतीय सीमा में प्रवेश करने की अनुमति देने का निर्देश दिया है. एसपी ने स्वतंत्रता दिवस को पूरे शहरी क्षेत्र में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ लगातार गश्त लगाने का निर्देश दिया है.
उन्होंने शहर में प्रवेश मार्गों व मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल की तैनाती का निर्देश दिया है. उन्होंने आशंका जतायी है कि झांकी के दौरान झांकी की आड़ में छिपकर असामाजिक तत्व दहशत फैला सकते हैं. अतएव झांकी में शामिल प्रत्येक व्यक्ति की जांच का निर्देश दिया गया है. इसी तरह परेड ग्राउंड के आसपास संदिग्ध वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया गया है.