फैसला : नगर परिषद के बोर्ड की विशेष बैठक में बनी सहमति
Advertisement
कॉम्पेक्टर डस्टबिन, ट्राइसाइकिल ठेला, ऑटो टीपर की खरीद पर मुहर
फैसला : नगर परिषद के बोर्ड की विशेष बैठक में बनी सहमति बैठक में संसाधनों की खरीद व भुगतान पर चर्चा बेतिया :नगर परिषद के बोर्ड की विशेष बैठक शनिवार को सभागार में हुई. इस दौरान आधे से अधिक पार्षदों ने अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के आधार पर 86 कॉम्पेक्टर डस्टबिन, 86 ट्राइसाइकिल ठेला एवं […]
बैठक में संसाधनों की खरीद व भुगतान पर चर्चा
बेतिया :नगर परिषद के बोर्ड की विशेष बैठक शनिवार को सभागार में हुई. इस दौरान आधे से अधिक पार्षदों ने अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के आधार पर 86 कॉम्पेक्टर डस्टबिन, 86 ट्राइसाइकिल ठेला एवं 39 ऑटो टीपर की खरीदारी एवं भुगतान की सहमति दी गयी.
इस दौरान हुई चर्चा में कई पार्षदों ने कहा कि नप बोर्ड की छह अगस्त को हुई विशेष बैठक में वर्णित समस्याओं का निदान करने के बाद ही नियम संगत तरीके से ख़रीदारी व भुगतान की सहमति दी गयी है. इसके साथ ही स्पष्ट किया कि किसी भी खरीदारी में बोर्ड में पक्ष एवं विपक्ष होने के चलते खरीदारी एवं आपूर्ति होने के बाद आरोप-प्रत्यारोप लगाकर अक्सर जांच होती रहती है.
इस कारण कई बार कई पार्षदों को अकारण जनता के सामने बेइज्जती एवं परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कई पार्षदों ने यह भी अनुरोध किया कि खरीदारी व आपूर्ति होने वाले संसाधन सहमत और संतुष्ट पार्षदों या उनके वार्डों की जनता को ही मिलना सुनिश्चित किया जाय. ताकि अपनी वैधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे पार्षद व उनके वार्ड की जनता को ख़रीदे जाने वाले संसाधनों की सुविधा मिलना सुनिश्चित हो सके.
सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि इस दौरान सभी पार्षदों से संसाधनों पर उनका विचार रखने को कहा गया था. संसाधन खरीदारी के लिए नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया, उप सभापति मो. क्यूम अंसारी, वार्ड पार्षद शंभू शर्मा, सविता देवी, वीणा देवी, श्रीमती देवी, नाजिया प्रवीण, इजहार हुसैन, जरीना सिद्दीकी, रीता रवि, कौशल्य देवी, उर्मिला देवी, मनोज कुमार, मधु देवी, कौसर जहां, प्रेमचंद्र दुबे, अश्वनी प्रसाद, अरूण कुमार, रोहित कुमार, सीमा देवी, हसन तारा खातून, कुमारी शीला, शहनाज खातून, प्रभा पांडेय समेत अन्य ने सहमति दी. इस मौके पर ईओ मनोज कुमार पवन समेत अन्य नप कर्मी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement