बेतिया :जिला परिषद में इन दिनों राजनीति गर्मा गई है. हर रोज यहां दाखिल अविश्वास में नया मोड़ आ रहा है. ताजा मामला उपाध्यक्ष रेणु देवी के खिलाफ आये अविश्वास को खारिज कर देने का है. जबकि अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल के खिलाफ आये अविश्वास पर शनिवार को बहस होगी. इधर, बैठक को लेकर गुटबाजी भी अब चरम पर आ गयी है. जोड़- तोड़ की राजनीति चल रही है.
Advertisement
उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास खारिज, अध्यक्ष की कुर्सी पर बहस आज
बेतिया :जिला परिषद में इन दिनों राजनीति गर्मा गई है. हर रोज यहां दाखिल अविश्वास में नया मोड़ आ रहा है. ताजा मामला उपाध्यक्ष रेणु देवी के खिलाफ आये अविश्वास को खारिज कर देने का है. जबकि अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल के खिलाफ आये अविश्वास पर शनिवार को बहस होगी. इधर, बैठक को लेकर गुटबाजी भी […]
ऐसे में अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर शनिवार को गरमागरम बहस होने की संभावना है. अविश्वास की राजनीति में जिला पार्षद दो खेमों में बंट चुके है. एक खेमा भूमिगत हो गया है तो दूसरा खेमा अविश्वास को पारित कराने के जोड़ तोड़ में लगा हुआ है. पार्षदों को उम्मीद है कि शनिवार को निश्चित तौर पर अध्यक्ष के अविश्वास पर चर्चा के बाद आवश्यकता पड़ी तो मत विभाजन भी किया जायेगा. जानकारी के अनुसार इन पार्षदों ने दावा किया है कि अविश्वास प्रस्ताव पर उनके साथ 26 पार्षद साथ में है. जिला परिषद अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल के साथ रहने का दावा करने वाले पार्षद इस समय भूमिगत हो गये है.
जानकारी के अनुसार उन्हें बिहार से बाहर दूसरे प्रांत में महानगर की सैर कराया जा रहा है. हालांकि इन पार्षदों से दूरभाष पर भी किसी का संपर्क स्थापित नहीं हो रहा है. इधर, तटस्थ लोगो का मानना है कि अध्यक्ष ने जिस सोंची समझी राजनीति के तहत अपने समर्थकों के माध्यम से अविश्वास प्रस्ताव लाकर अपनी कुर्सी बचाने के जोड़ तोड़ में लगे है उसमें वे कामयाब नहीं हो पायेंगे. कारण कि विरोधी खेमा वर्तमान में ज्यादा मजबूत दिखायी दे रहा है. अविश्वास में बहस के दौरान पासा उल्टा न पड़ जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement