नगर परिषद सभापति ने कहा, पार्षदों के लिखित अनापत्ति केबाद लिया जायेगा निर्णय
बेतिया : नगर परिषद बोर्ड की मंगलवार को आयोजित विशेष बैठक में आधे से अधिक पार्षद अनुपस्थिति रहे. बैठक का कोरम पूरा होने के बावजूद पांचों संसाधनों की खरीदारी जेम पोर्टल के माध्यम से जारी निविदा के आधार पर नहीं हो सकी. इस बैठक के दौरान 39 में से महज 21 पार्षदगण ही उपस्थित हो सके थे.
नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि बोर्ड की अगली बैठक में सभी पार्षदगण के सम्मुख पोकलेन, ऑटो टिपर एवं स्किड लोडर की बीड खोले जाने तथा सप्लायर कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ निविदा के मानक के आधार पर पूरी तैयारी के साथ प्रस्तुत किये जाने का निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही आज दिखाए गए ट्राइसाईकल ठेला एवं कॉम्पेक्टर डस्टबिन के डेमों के आधार पर आपत्ति या अनापत्ति प्रमाण पत्र उनतालिसों पार्षदगण से प्राप्त करने का निर्णय लिया गया है. सभापति ने बताया कि बैठक में कुल 39 पार्षदगण में से मात्र 21 पार्षद ही उपस्थित रहे.
अतः निर्णय लेने में काफी कठिनाई होने के कारण बोर्ड की अगली बैठक में पोकलेन, ऑटो टिपर एवं स्किडलोडर की बीड खोली जाएगी. साथ ही अगली बैठक में ही ट्राइसाइकिल ठेला एवं कॉम्पेक्टर डस्टबीन के 39 पार्षदों द्वारा लिखित अनापत्ति प्रमाण पत्र आने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्षदों को लिखित अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा. इसके आधार पर ट्राइसाइकिल ठेला व कॉम्पेक्टर डस्टबिन के खरीद का निर्णय होगा.