बेतिया :भारतीय स्टेट बैंक से राशि की निकासी कर अपने घर जा रहे ग्राहक से बाइक सवार अपराधियों ने एक लाख रुपया लूट लिया. इस दौरान ग्राहक को चोंटिल भी होना पड़ा है. इसको लेकर आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गयी.
Advertisement
सेवानिवृत्त चीनी मिल अधिकारी से एक लाख रुपये की लूट
बेतिया :भारतीय स्टेट बैंक से राशि की निकासी कर अपने घर जा रहे ग्राहक से बाइक सवार अपराधियों ने एक लाख रुपया लूट लिया. इस दौरान ग्राहक को चोंटिल भी होना पड़ा है. इसको लेकर आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार शहर से सटे बानुछापर लक्ष्मीनगर निवासी सेवानिवृत चीनी मिल अधिकारी […]
जानकारी के अनुसार शहर से सटे बानुछापर लक्ष्मीनगर निवासी सेवानिवृत चीनी मिल अधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से एक लाख रुपये की निकासी कर बाहर निकले. पैदल हीं झोला में राशि को रखकर तीन लालटेन चौक की तरफ चल दिये. पीड़ित ने बताया कि जैसे ही वे गौशाला मार्केट के पास पहुंचे कि पीछे से बाइक पर सवार दो युवकों ने उनके हाथ से झोला छीनने का प्रयास किया. हालांकि इन्होंने इसका विरोध करते हुए हो-हल्ला मचाना आरंभ किया.
लेकिन धक्का देकर उनलोगों ने गिरा दिया और राशि सहित झोला लेकर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि घटना करीब सवा तीन बजे की है. झोला में राशि के अलावे उनका तीन पासबुक, एक्सीस बैंक का एटीएम कार्ड एवं एक मोबाइल फोन भी था. एसबीआई के मुख्य प्रबंधक चितरंजन कुमार ने बताया कि पीड़ित ने बैंक में पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी दी है. इसी सूचना नगर पुलिसको दे दी गयी है. लेकिन करीब एक घंटे के बाद भी पुलिस अभी नही पहुंच सकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement