23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात सद्दाम गिरफ्तार

बेतिया : सीमावर्ती सिकटा, पुरुषोतमपुर, इनरवा थाना का कुख्यात एवं नेपाल का वांछित अपराधी सद्दाम हुसैन को बेतिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सद्दाम मादक पदार्थों की तस्करी के धंधे में भी लिप्त था. पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया कि सूचना मिली थी कि सीमावर्ती थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में वांछित सद्दाम […]

बेतिया : सीमावर्ती सिकटा, पुरुषोतमपुर, इनरवा थाना का कुख्यात एवं नेपाल का वांछित अपराधी सद्दाम हुसैन को बेतिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सद्दाम मादक पदार्थों की तस्करी के धंधे में भी लिप्त था. पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया कि सूचना मिली थी कि सीमावर्ती थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में वांछित सद्दाम हुसैन चरस की खेप लेकर नरकटियागंज पहुंचने वाला है.
सूचना के आधार पर एक टीम का गठन करते हुए नरकटियागंज में संभावित रास्तो पर नाकांबदी की गयी. इसी दौरान नरकटियागंज के पोखरा चौक के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक को देखा गया. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उक्त युवक को धर दबोचा. जिसकी पहचान इनरवा निवासी सद्दाम के रुप में हुई. सद्दाम के पास से डेढ़ किलोग्राम चरस व चोरी की बाइक जब्त की गई हैं.
एसपी ने बताया कि सद्दाम बेतिया के अलावा पूर्वी चंपारण और नेपाल में भी सक्रिय था. वह दर्जन भर से ज्यादा आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया था. सद्दाम के खिलाफ शिकारपुर, पुरुषोत्तमपुर, शनिचरी, नगर थाना के अलावे मोतिहारी रामगढ़वा और नेपाल में भी कई मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व सद्दाम पूर्वी चंपारण के कतिपय अपराधियों को सांठगांठ में लेकर शनिचरी थाना क्षेत्र में बैंक लूट की योजना बनायी थी, लेकिन योजना के दौरान ही उसके सहयोगी गिरफ्तार कर लिये गये थे.
जबकि यह भागने में सफल रहा था. इसके अलावे उसने पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र में एक व्यवसाई से एक लाख रुपए लूटने के अलावा शिकारपुर थाना क्षेत्र में भी लूट की घटना को अंजाम दिया था. सद्दाम का तार शिवहर के बदमाशों के साथ भी था. कुछ दिन पहले उसने शिवहर के बदमाशों को नगर थाना क्षेत्र में एक हत्याकांड को अंजाम देने के लिए भेजा था. वह इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में चरस तस्करी के धंधे में भी लिप्त था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें