19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोल बल का नारा लगाते पहुंचे भोले बाबा के दरबार

दूसरी सोमवारी : जिले के शिवालयों में दिनभर गूंजता रहा हर-हर महादेव का जयकारा, जलाभिषेक के लिए लगा रहा तांता श्रद्धालुओं ने गंडक मे लगायी डुबकी और किया शिव का जलाभिषेक विहिप व बजरंग दल ने निकाली कालीधाम से कांवर यात्रा, सभापति ने भक्तों को किया सम्मानित बेतिया : सावन के पावन माह में दूसरी […]

दूसरी सोमवारी : जिले के शिवालयों में दिनभर गूंजता रहा हर-हर महादेव का जयकारा, जलाभिषेक के लिए लगा रहा तांता

श्रद्धालुओं ने गंडक मे लगायी डुबकी और किया शिव का जलाभिषेक

विहिप व बजरंग दल ने निकाली कालीधाम से कांवर यात्रा, सभापति ने भक्तों को किया सम्मानित

बेतिया : सावन के पावन माह में दूसरी सोमवारी को सागर पोखरा, उत्तरवारी पोखरा, पिउनी बाग, हरिवाटिका समेत विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इस क्रम में विहिप व बजरंग दल के नेतृत्व में कांवर यात्रा निकाली गई. ऐतिहासिक कालीधाम मंदिर से निकाली गयी.

इस यात्रा का स्वागत नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने ख़िरियघाट में पहुंचकर किया. इस दौरान सभापति ने करीब 200 भक्तों को केसरिया गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया. साथ ही सभापति ने अपने हाथों से सभी भक्तों को शीतल पेय पिलाया. इस मौके पर नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि भक्तों के कष्टहरण व मनोकामना पूरी करने को लेकर ही भगवान शिव सर्वश्रेष्ठ देवता हैं.

लोकआस्था की इसी अवधारणा व मान्यता ने भगवान शिव को महादेव बना दिया है. मौके पर विहिप के रमण गुप्ता, विनय कुमार व बजरंग दल के अभिषेक गुप्ता, नीरज सोनी आदि ने सभापति को धन्यवाद दिया.

मैनाटांड़ प्रतिनिधि के अनुसार सावन महीने के दूसरी सोमवारी को प्रखंड मुख्यालय, मर्जदवा, इनरवा, पिड़ारी, रामपुर भंगहा आदि जगहों पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हर हर महादेव, बोल बम, जय शिव, जयशंकर, जय शंभू आदि नारे लगाते हुए श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ की श्रद्धा से पूजा अर्चना की.

सावन महीने के मौके पर शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. आचार्य राजेश पांडेय ने बताया कि इस महीने में भगवान भोले की पूजा अर्चना करने से मनोवांछित मांग पूरी होती है और मानव जाति का कल्याण होता है.

मझौलिया प्रतिनिधि के अनुसार नागेश्वर नाथ महादेव मंदिर में इस वर्ष भी सावन के पावन महीना में व्यवसायियों द्वारा महारुद्राभिषेक, हनुमान आराधना एवं विशाल भंडारा के साथ जागरण का कार्यक्रम किया जाएगा उक्त बातें मंदिर परिसर में बैठक की अध्यक्षता कर रहे विहिप प्रखंड अध्यक्ष मंजीत कुमार श्रीवास्तव ने कही. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 12 अगस्त को महारुद्राभिषेक, पूजन उत्सव दोपहर में एवं रात्रि में जागरण का कार्यक्रम किया जाएगा.

वहीं 13 अगस्त को हनुमान आराधना एवं शाम में विशाल भंडारा होगा. इस कार्यक्रम में जागरण कलाकार राधिका तिवारी, नेहा चौहान, भोला मिश्रा, सुमन शर्मा, अभिषेक चंचल, शशि लाल यादव एवं भोला भोजपुरी एवं हनुमान आराधना के मशहूर कलाकार राजेश मिश्रा का आगमन हो रहा है.

बैठक में हरिशंकर शर्मा, अनिल बैठा आनंद कुमार गोलू श्रीवास्तव विनोद जयसवाल अनिल सिंह मनोज कुमार संजय सोनी नागेंद्र चौरसिया सत्येंद्र राव हीरालाल शाह लालबाबू बैठा उमेश वर्णवाल कृष्णा कुमार शर्मा लालन बैठाराजू चौरसिया बालेश्वर प्रसाद शत्रुघन कुमार सरपंच बिहारी राम विकी कुमार सिंह राजेश्वर सोनी पंडित रमेश पाठक अखिलेश्वर पांडे समेत व्यवसाई उपस्थित रहे.

नौतन प्रतिनिधि के अनुसार श्रद्धालुओं ने गंडक में स्नान कर जलबोझी कार्यक्रम के तहत शिव का जलाभिषेक किया. कार्यक्रम आस्था सेवा समिति शिवराजपुर के बैनर तले किया गया. संस्था के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी जल बोझी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं बाथना गंडक नदी में स्नान करके जल बोझ सनकहिया माई स्थान मे अवस्थित शिवलिंग का जलाभिषेक किया तथा विश्व शांति के साथ साथ मंगल जीवन की कामना की है.

वही आचार्य मनु पांडेय ने बताया कि सावन का महीना भगवान शिव को अतिप्रिय है. सावन मास मे ही माता पार्वती ने घोर तपस्या कर शिव को प्रसन्न किया था. जलबोझी यात्रा कार्यक्रम में उपाध्यक्ष शैलेश यादव, सचिव मनोज भगत, मुन्ना साह, अमरनाथ चौधरी, नन्हें राव, लालबाबू साह, सुनील गुप्ता आदि का सराहनीय योगदान रहा.

बगहा. अनुमंडल के विभिन्न शिवालयों में दूसरी सोमवारी को हर हर महादेव का नारा गूंजता रहा. सड़कों से लेकर मंदिरों तक वातावरण भक्तिमय दिखा. कहीं बोल बम के नारे लग रहे थे तो कहीं हर हर महादेव के नारे. शिवालयों में महिला व पुरुष भक्तजनों ने जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. हर छोटे बड़े मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली.

नगर के पक्की बावली बाबा विश्वंभर नाथ शिव मंदिर, पटखौली शिव मंदिर, काली स्थान शिव मंदिर, मौरही कुट्टी शिव मंदिर, कोर्ट परिसर स्थित शिव मंदिर एवं मारवाड़ी धर्मशाला स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की.

रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार. सावन के दूसरी सोमवारी को नगर के प्रसिद्ध शिव मंदिर नीलकंठ नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में कांवरिया व स्थानीय भक्तों ने पूजा-अर्चना की. सुबह से ही भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए भक्त जमा होने लगे. श्रद्धालुओं के पूजन का जो सिलसिला सुबह शुरू हुआ वह देर शाम तक जारी रहा. मंदिर के प्रधान पुजारी पं. कपिलमणि उपाध्याय ने बताया कि दूसरी सोमवारी को दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया है.

उन्होंने बताया कि लगभग चार बजे सुबह से ही मंदिर का पट खोल दिया गया है. ताकि कांवरिया भक्तों को पूजन करने में परेशानी न हो. मंदिर परिसर की व्यवस्था देख रेख करने वाले समिति संकीर्तन संघ के सदस्य सुबह से विभिन्न स्थानों पर तैनात रहे. संघ के उपाध्यक्ष संदीप मिश्रा ने बताया कि मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं के सैलाब के मद्देनजर मंदिर के दोनों दरवाजों को भक्तों के लिए खोल दिया गया है.

चौतरवा प्रतिनिधि के अनुसार. दूसरी सोमवारी को क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में अहले सुबह से ही जलाभिषेक करने को ले शिव भक्तों की काफी भीड़ लगी रही. सभी शिव मंदिरों में भगवान शिव के जयकारों से गूंज उठा. जलाभिषेक को ले फूल, बेलपत्र, भांग, धतुर की मांग बढ़ गयी है. जैनी टोला, पतिलार, मझौआ आदि मंदिरों पर जलाभिषेक करने के लिए लंबी कतारे लग रही हैं.

हरनाटांड़ प्रतिनिधि के अनुसार. भगवान शिव का प्रिय महीना सावन की दूसरी सोमवारी को शहर से लेकर गांव तक मंदिर व शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही. भक्तों ने विभिन्न शिवलिंग का फूलों से अलौकिक शृंगार व पंचगव्य के साथ बाबा का अभिषेक, आरती व पूजन किया जा रहा. सावन महीना में चारों तरफ हर-हर महादेव की गूंज से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है.

चारों तरफ गेरुआ रंग ही दिखाई दे रहा हैं. पुरुष, महिला, वृद्ध व बच्चे सभी शिवभक्ति में रंग गये हैं. वहीं बच्चों व नवयुवकों ने रामपुर चेक पोस्ट पर बम सेवा की. ताकि किसी बम को कोई कठिनाई नहीं हो. अस्वस्थ बम को शिवालयों तक पहुंचाने का कार्य किया.

मधुबनी प्रतिनिधि के अनुसार. प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में पूजा अर्चना को लेकर सावन के दूसरी सोमवारी को शिवभक्तों की काफी तादात में भीड़ उमड़ी रही. भक्त ट्रैक्टर ट्रॉली पर गाजे-बाजे के साथ पैदल चलते हुए गंडक नदी के तट पर पहुंचे एवं स्नान कर गंडक नदी के पास अंचल प्रांगण में बने शिव मंदिर में जलाभिषेक किया एवं पूजा-अर्चना की.

वहीं दूरदराज के लोगों द्वारा गंडक नदी में स्नान करने के पश्चात जल को लेकर पैदल उत्तर प्रदेश के कुबेर स्थान मंदिर में जलाभिषेक के लिए निकल पड़े. जबकि गंडक नदी से उत्तर प्रदेश अवस्थित कुबेरस्थान की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है. वहीं मधुबनी नवयुवक मंडल के द्वारा पंचायत में अवस्थित भगवान शिव के मंदिरों में जलाभिषेक किया गया एवं पूजा अर्चना की गयी.

लौरिया . प्रखंड क्षेत्र में भोलेनाथ के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. तेलपुर देवराज के शिव मंदिर में जल चढ़ाने वालों में पूर्वी चंपारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर सहित अन्य जगह से लोग आते हैं. किदवंती है कि यहां से कोई खाली हाथ नहीं लौटता है. हजारों साल पुराने भगवान शिव को जल चढ़ाने श्रद्धालु आते हैं. विभिन्न महादेव के मंदिरों में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जाकर भोलेनाथ को जल चढ़ाया.

जहां थाना परिसर, प्रखंड कार्यालय में स्थित त्रिलोकीनाथ मंदिर, पराउटोला में स्थित कोटेश्वर, धोबनी में शंकर भगवान, राम-जानकी मंदिर देवी माई तथा जीरिया बंगालीन माई स्थान आदि मंदिरों में सुबह से ही स्त्री, पुरुषों व बच्चों की भीड़ नजर आई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें