वारदात : शहर के हरिवाटिका चौक का मामला
Advertisement
चोरी के आरोप में पकड़े गये युवक की पिटाई
वारदात : शहर के हरिवाटिका चौक का मामला बेतिया : बिहार में बढ़ते मॉब लिचिंग के मामले के बाद बेतिया में भी मॉब लींचिंग की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इसको लेकर पुलिस घंटों परेशान रही. हालांकि मामला चोरी के आरोप में युवक की पिटाई का निकला. मुहल्लेवासियों की पिटाई के बाद […]
बेतिया : बिहार में बढ़ते मॉब लिचिंग के मामले के बाद बेतिया में भी मॉब लींचिंग की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इसको लेकर पुलिस घंटों परेशान रही. हालांकि मामला चोरी के आरोप में युवक की पिटाई का निकला. मुहल्लेवासियों की पिटाई के बाद युवक का कहीं पता नहीं है. वारदात शहर के उर्वशी सिनेमा रोड की है.
बताया जाता है कि हरिवाटिका चौक के समीप किराए के मकान में रह रहे किन्नरों ने चोरी करते हुए एक युवक को दबोच लिया. युवक उनके घर में घुसकर सेलफोन व अन्य सामान की चोरी करने का प्रयास कर रहा था. रंगे हाथ दबोचे जाने के बाद किन्नरों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. देखते ही देखते वहां लोगो की भीड़ लग गई. लोग युवक पर टूट पड़े. उसकी पिटाई शुरू हो गई. इसी दौरान कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
बाद में लोगों ने पिटाई कर युवक को छोड़ दिया. घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना घटनास्थल पर पहुंची. वहां लोगों से युवक के बारे में पूछताछ की. लेकिन, उसका कोई अता पता नहीं चल सका. पुलिस ने युवक की तलाश करने की काफी कोशिश की। उसके नहीं मिलने पर पुलिस वापस लौट गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement