Advertisement
पुलिस की पिटाई से युवक की मौत, तोड़फोड़
बेतिया : शहर से सटे पिपरा चौक में एक युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा. पुलिस की पिटाई से मौत होने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान बेतिया से पटना जा रही कई बसों व गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई. सड़क पर आगजनी कर बेतिया-मोतिहारी नेशनल हाइवे जाम […]
बेतिया : शहर से सटे पिपरा चौक में एक युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा. पुलिस की पिटाई से मौत होने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान बेतिया से पटना जा रही कई बसों व गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई. सड़क पर आगजनी कर बेतिया-मोतिहारी नेशनल हाइवे जाम कर दिया गया.
इधर, सूचना पर हालात नियंत्रित करने पहुंची नगर, मुफस्सिल, मनुआपुल, बानुछापर, मझौलिया आदि थानों की पुलिस पर भी गुस्साई भीड़ ने हमला कर दिया. इससे सदर डीएसपी पंकज रावत समेत कई जवान चोटिल हो गये हैं. भीड़ के गुस्से को देखते हुए पुलिस मौके से भाग खड़ी हुई. देर रात तक मौके पर हंगामा जारी रहा. एसपी जयंतकांत ने मौके पर पहुंच हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की.
घटना के बारे में बताया जाता है कि पूर्वी चंपारण के बंजरिया थाना क्षेत्र के रोहिड़िया िनवासी लौहर बीन (22) अपने ससुराल पिपरा चौक के हरिश्चंद्र के घर आया था. गुरुवार को वह अपने ससुराल के गांव के कुछ युवकों के साथ बैठकर ताश खेल रहा था. इसी दौरान पुलिस पहुंच गयी. पुलिस को देखते हुए बाकी सभी युवक फरार हो गये, लेकिन दिव्यांग व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
बाद में संदिग्ध हालत में इलाज के दौराने उसकी मौत हो गयी. इधर, युवक की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण भड़क उठे. पुलिस की पिटाई से मौत होने का आरोप लगाकर लोगों ने शव को बेतिया-मोतिहारी रोड के पिपरा चौक के पास रखकर हंगामा शुरू कर दिया. जानकारी के अनुसार, मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया तो मामला और बढ़ गया. ग्रामीणों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इससे हालात बेकाबू हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement