19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल बैंक के महाप्रबंधक व दो ब्रांच मैनेजर पर वारंट

बेतिया :जिला उपभोक्ता न्यायालय ने सेंट्रल बैंक के महाप्रबंधक और केहुनिया व श्रीनगर शाखा के ब्रांच मैनेजर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. कोर्ट ने बैंक से संबंधित दो अलग-अलग मामलों में सुनवाई के दौरान गुरुवार को वारंट जारी किया. संबंधित वारंट को थाना पर भेजकर इसका तामिला कराने का आदेश जारी किया गया […]

बेतिया :जिला उपभोक्ता न्यायालय ने सेंट्रल बैंक के महाप्रबंधक और केहुनिया व श्रीनगर शाखा के ब्रांच मैनेजर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. कोर्ट ने बैंक से संबंधित दो अलग-अलग मामलों में सुनवाई के दौरान गुरुवार को वारंट जारी किया. संबंधित वारंट को थाना पर भेजकर इसका तामिला कराने का आदेश जारी किया गया है. पहला मामला रिटायर्ड रक्षा सेवा के कर्मी विमल राउत की पेंशन भुगतान से संबंधित है.

फोरम के सदस्य संजय कुमार व मंजू कुमारी ने बताया कि रिटायर्ड रक्षा सेवा के कर्मी विमल राउत का पेंशन निर्धारण के बावजूद भुगतान नहीं होने पर 2015 में वाद संख्या-58/015 उपभोक्ता फोरम न्यायालय में दर्ज कराया गया था. रिटायर्ड कर्मी ने बताया था कि उनके सेवानिवृत्ति के बाद रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक पेंशन इलाहाबाद ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को पेंशन का पीपीओ भेज दिया था.
इसके बावजूद बैंक की ओर से पेंशन का भुगतान नहीं किया गया. मामले की सुनवाई चलती रही, लेकिन श्रीनगर बैंक के ब्रांच मैनेजर ने इसमें कोई रुचि नहीं दिखायी. मामले में चल रही सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं होने पर सेंट्रल बैंक के महाप्रबंधक व श्रीनगर ब्रांच के ब्रांच मैनेजर के खिलाफ वारंट जारी किया गया है.
कैरी बैग की अतिरिक्त राशि लेने पर रिलायंड ट्रेंड्स को नोटिस कैरी बैग पर अतिरिक्त राशि लेने के मामले में उपभोक्ता फोरम ने रिलायंस ट्रेंड्स बेतिया के खिलाफ नोटिस जारी किया है. फोरम के सदस्य संजय कुमार व मंजू कुमारी ने बताया कि कमलनाथ नगर के ऋषभ कुमार ने फोरम में वाद दायर कर बताया कि रिलायंस ट्रेंड्स से खरीदारी करने पर कोई भी सामान रखने के लिए कैरी बैग पर अतिरिक्त राशि की वसूल होती है. जबकि बैग पर कंपनी का प्रचार है. मामले की सुनवाई के लिए रिलायंस ट्रेंड के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें