बेतिया : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गयी कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जहां बैंक लुट एवं किसी बालू व्यावसायी की हत्या के उदेश्य से एकत्र हुए दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. एसपी जयंत कांत ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना मिली कि कुछ बदमाश शनिचरी स्थित सेंट्रल बैंक शाखा के समीप एकत्र हुए है और किसी अपराध की योजना बना रहे हैं.
सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर शनिचरी में छापेमारी की गई. वहां से पुलिस ने चनपटिया थाना क्षेत्र के कलाम अंसारी व विवेक रे को गिरफ्तार किया. उनके पास से दो पिस्तौल, दो कारतूस, एक बाइक जब्त की गई. एसपी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान कुछ बदमाश भागने में सफल रहे. जिनकी पहचान कर ली कर ली गई है.
उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस के समक्ष पूछताछ में खुलासा किया है कि वे बैंक लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. वहीं उनकी योजना बेतिया के एक बालू व्यवसायी की हत्या की भी थी. एसपी ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया है कि वे नरकटियागंज सहोदरा रोड में बेतिया के एक बालू व्यवसाई की हत्या कर पैसा लूट की साजिश रचे थे. टीम में शनिचरी ओपी प्रभारी मनोज कुमार व तकनीकी सेल की टीम शामिल रही. एसपी ने छापेमारी टीम में शामिल सभी को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.