17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी को ठप कर किया प्रदर्शन

बेतिया : कोलकाता में डॉक्टर से हुए मारपीट के विरोध में शुक्रवार को बेतिया में भी जूनियर डॉक्टरों ने जमकर हंगामा किया. यहां गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज सह एमजेके सदर हॉस्पिटल में पहले तो जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी के सामने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और फिर ओपीडी सेवा ठप कर दी. डॉक्टरों को उनके कक्ष […]

बेतिया : कोलकाता में डॉक्टर से हुए मारपीट के विरोध में शुक्रवार को बेतिया में भी जूनियर डॉक्टरों ने जमकर हंगामा किया. यहां गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज सह एमजेके सदर हॉस्पिटल में पहले तो जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी के सामने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और फिर ओपीडी सेवा ठप कर दी. डॉक्टरों को उनके कक्ष तक जाने नहीं दिया गया.

इतना ही नहीं पर्ची काउंटर भी बंद करा दिया गया. इससे दूर-दराज से इलाज के लिए आये मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. करीब 450 मरीज बिना इलाज के ही मायूस लौट गये. वहीं कुछ काफी देर तक इस इंतजार में बैठे रहे कि उनका इलाज हो सके. इस दौरान कई मरीज आंदोलनरत डॉक्टरों से गुहार लगाते भी दिखे.
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. गौरव सत्यार्थी ने बताया कि कोलकाता के नीलरतन सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर पर जानलेवा हमला के विरोध में राज्य स्तरीय जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके तहत गुरुवार को सभी जूनियर डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर एवं हेलमेट पहनकर चिकित्सीय सेवा में लगे रहे.
लेकिन सरकार की गलत नीति के चलते चिकित्सकों के साथ आये दिन मारपीट होती है. लिहाजा डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग करते हुए चिकित्सीय सेवा को बंद करा कर विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. सचिव डॉ. मुकेश कुमार एवं डॉ. नलिनी रंजन ने बताया कि आये दिन चिकित्सकों पर जानलेवा हमला हर जगह किया जाता है.
जहां लोग चिकित्सकों को दूसरा भगवान मानते हैं वहीं उन पर हमला कर अपनी क्रूरता प्रदर्शन करते हैं. इन सभी हम लोग को देखते हुए जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर सरकार पहल करें. अन्यथा एसोसिएशन बंद का आवाहन जारी रखेगा. इस मौके पर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के इंटर्नशिप के छात्रों के साथ-साथ कॉलेज में पदस्थापित जूनियर डॉक्टरों ने भी इस हमले का के विरोध में अपना समर्थन दिया. इसके समर्थन आईएमए के डॉ. अंजनी कुमार, डॉ. सनी सिंह, डॉ मोहनीश कुमार सिन्हा, डॉ. सौरभ कुमार आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें