19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन नहीं मिलने से नाराज लाभुकों ने किया प्रदर्शन

कहा- एक वर्ष से लगा रहे प्रखंड कार्यालय का चक्कर, समस्या नहीं सुने जाने का लगाया आरोप गौनाहा : गौनाहा प्रखंड की धनौजी पंचायत के सैकड़ों लाभुकों को वृद्धापेंशन नहीं मिलने से नाराज लाभुकों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान लाभुकों ने आरोप लगाया कि पेंशन के लिए वे […]

कहा- एक वर्ष से लगा रहे प्रखंड कार्यालय का चक्कर, समस्या

नहीं सुने जाने का लगाया आरोप
गौनाहा : गौनाहा प्रखंड की धनौजी पंचायत के सैकड़ों लाभुकों को वृद्धापेंशन नहीं मिलने से नाराज लाभुकों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान लाभुकों ने आरोप लगाया कि पेंशन के लिए वे प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई सुननेवाला नहीं है.
प्रदर्शनकारियों में छांगुर ठाकुर, नजराना खातून, फूलकली देवी, धनिया देवी, सुभाषिनी देवी, सावित्री देवी, हीरालाल राय, एतवरिया देवी, कारी राय, ललिता देवी आदि लाभुकों ने बताया कि उन्हें पूर्व में किसी को छह माह, किसी को साल भर तो किसी को दो साल तक पेंशन मिली. उसके बाद पेंशन मिलना बंद हो गया.
तब से ये लाभुक पूरे साल भर से प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन इनका दर्द कोई नहीं सुनने को तैयार नहीं है. लाभुकों ने बताया कि इस समस्या को लेकर इन लोगो ने पंचायत के मुखिया, प्रखंड प्रमुख, विधायक, बीडीओ तथा एसडीएम सबका दरवाजा खटखटा चुके हैं.
लेकिन लाभुकों का आरोप है कि इनका कोई नहीं सुनता है. लाभुकों का कहना है कि इस सरकार में केवल नियमें बनती हैं, लेकिन उसका पालन नहीं हो रहा. पूर्व में पेंशन भी दिया गया और फिर बिना कारण बताये बेवजह पेंशन को बंद कर दिया गया.
इसे पाने के लिए लाभुक आए दिन प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. इनका कहना है कि एक सप्ताह के अंदर इनकी समस्याएं नहीं सुनी गई तो लाभुक प्रखंड कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें