सभापति ने सदन को दिलाया भरोसा, त्रुटियों में शामिल लोगों पर दंडित करने को लेकर नगर विकास से मार्गदर्शन मांगने की कही बात
Advertisement
ठेकेदार को हर्जाना देने पर सदन में हंगामा
सभापति ने सदन को दिलाया भरोसा, त्रुटियों में शामिल लोगों पर दंडित करने को लेकर नगर विकास से मार्गदर्शन मांगने की कही बात नप बोर्ड की बैठक में स्थायी सशक्त समिति में लिये गये सभी एजेंडों पर लगा दी मुहर बेतिया : नगर परिषद बोर्ड की बैठक सोमवार को हंगामा व शोर शराबे के बीच […]
नप बोर्ड की बैठक में स्थायी सशक्त समिति
में लिये गये सभी एजेंडों पर लगा दी मुहर
बेतिया : नगर परिषद बोर्ड की बैठक सोमवार को हंगामा व शोर शराबे के बीच शुरू हुआ. बैठक की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई उपसभापति म. क्यूम, वार्ड पार्षद मधु देवी, संजय कुमार सिंह उर्फ छोटे सिंह, दीपेश सिंह, सुजीत कुमार, अरूण कुमार, अश्वनी कुमार व विधायक प्रतिनिधि के रूप में मौजूद एनामुल हक उर्फ एनाम ने हाइकोर्ट के निर्देश पर ठेकेदार इमरान खान को 12 लाख 272 रुपये की राशि हर्जाने के रूप में भुगतान करने की बात पर हंगामा करने लगे. हंगामा कर रहे उपसभापति, वार्ड पार्षद व विधायक प्रतिनिधि का आरोप था कि नप कार्यालय के लापरवाही के कारण ठेकेदार को बार-बार भुगतान करना पड़ रहा है.
ऐसे में नप को प्रति वर्ष लाखों का नुकसान सहना पड़ रहा है. हंगामा कर रहे सभी लोग हर्जाने के लिए जिम्मेवार कर्मी या पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे. वार्ड पार्षदों के विरोध को देखते हुए सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने आक्रोशित सदस्यों को शांत कराया. उन्होंने कहा कि हर्जाना देने के लिए त्रुटियों के लिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नगर विकास विभाग से मार्गदर्शन मांगने की बात कही. मागदर्शन मिलते ही नप बोर्ड में प्रस्ताव लाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सभापति के आश्वासन के बाद आक्रोशित पार्षद शांत हुए. उसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुआ. उसके बाद सदन ने स्थायी सशक्त समिति की ओर से लिए गये इइएसएल के साथ लाइटिंग को लेकर हुए सर्विस लेवल एग्रीमेंट, एमजेके अस्पताल परिसर में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, लैपटॉप की खरीदारी, 15-15 मजदूरों को लगा शहर के बड़े व मुख्य नाले की होगी सफाई सहित अन्य एजेंडों पर सर्वसम्मति से मुहर लगा दिया गया. सदन की कार्यवाही का संचालन सिटी मैनेजर मोजिबुल हसन ने की. बैठक में वार्ड पार्षद रामाकांत महतो, प्रेमचन्द्र दूबे, मनोज कुमार, हसन तारा खातून, सीमा देवी, नीरा देवी, प्रधान सहायक मोजम्मिल, टैक्स दारोगा रमण कुमार, पूणदेव आदि मौजूद रहे.
सभापति ने सदन को दिलाया भरोसा, त्रुटियों में शामिल लोगों पर दंडित करने को लेकर नगर विकास से मार्गदर्शन मांगने की कही बात
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement