10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार अमेठी बचाने के लाले

नितेंद्र, रामनगर/बेतियाः बेतिया में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दो चुनावी सभाएं कीं. पहली रामनगर व दूसरी बेतिया में. दोनों सभाओं में उनके निशाने पर कांग्रेस रही. मोदी ने कहा, इतिहास में ये पहली बार होगा, जब कई राज्यों में कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा. कांग्रेस का अहंकार धराशायी […]

नितेंद्र, रामनगर/बेतियाः बेतिया में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दो चुनावी सभाएं कीं. पहली रामनगर व दूसरी बेतिया में. दोनों सभाओं में उनके निशाने पर कांग्रेस रही. मोदी ने कहा, इतिहास में ये पहली बार होगा, जब कई राज्यों में कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा. कांग्रेस का अहंकार धराशायी होनेवाली है. देश को अपनी जागीर समझनेवाली कांग्रेस को इस बार अमेठी बचाने के लाले हैं. वे अमेठी में भटक रहे, लेकिन जनता उन्हें अपने पास फटकने नहीं दे रही. देश ने तय कर

लिया है. इस पर भाजपा की सरकार बनेगी. भ्रष्टाचार मिटेगा. किसानों को उनके उत्पाद का वाजिब दाम मिलेगा. गरीबों का आवाज सुनी जायेगी.

ये हैं चट्टे-बट्टे

नरेंद्र मोदी रामनगर चीनी मिल के हजारी मैदान में हुई चुनावी सभा में कहा, मैं देश के कोने-कोने से घूमने के बाद यहां आया हूं. उन्होंने राजद, जदयू, सपा, बसपा को कांग्रेस का चट्टा-बट्टा करार दिया और कहा, ये पटना में कुश्ती करते हैं. दिल्ली में जाकर दोस्ती करते हैं. एक ही थाली में खाते हैं. मैडम परोसती हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.

आदिवासियों का हक

मोदी ने कहा, 50 साल तक देश में कांग्रेस का शासन रहा, लेकिन कांग्रेस सरकार यह भी नहीं जानती है, देश में आदिवासी भी रहते हैं. इनके हक की लड़ाई भाजपा लड़ती आयी है, लड़ती रहेगी. गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में 40 प्रतिशत आबादी आदिवासियों की है. वहां के आदिवासियों की सेवा भाजपा करती है. ऐसे कांग्रेस की सरकार व उसके नुमाइंदों को डूब मरना चाहिए, जिन्हें देश की जनता की फिक्र नहीं है.

मोदी ने कहा, किसान मेहनत कर खेती करता है, लेकिन उसके उत्पाद की वाजिब कीमत नहीं मिलती. कांग्रेस सरकार किसानों को लूटती रही है. ऐसे सरकार को सबक सिखाना है. भाजपा की सरकार बनेगी तो अफसर व व्यापारियों की मिलीभगत से किसानों को लूटने का खेल बंद होगा. किसानों के खर्च को जोड़ कर उससे 50 प्रतिशत अधिक मुनाफा के रूप में समर्थन मूल्य निर्धारित किया जायेगा.

बौखला गयी है कांग्रेस

मोदी ने कहा, कांग्रेस हर से डर गयी है. उसे लग रहा है, अब मेरा साम्राज्य खत्म हो रहा है. कांग्रेस को मलाल है, उसे चाय बेचने वाला ललकार रहा है. इसलिए रोज मुङो गाली दी जाती है. जितना समय मुङो गाली देने में लगाया जाता है, उतना गरीबों का दुख-दर्द व विकास में लगाया होता, तो ये दिन नहीं देखने पड़ते. नीच व नीच कर्म को लेकर मोदी ने कांग्रेस पर फिर हमला किया. कहा, हमारे नीच कर्म नहीं है. नीच कर्म है, घोटाला करना. शहीदों की जमीन पर कब्जा करना. अनाज सड़े और गरीब के बच्चे भूख से मरें, ये नीच कर्म है. इसके अलावा मोदी ने घोटालों के लेकर भी कांग्रेस को घेरा. यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सतीश चंद्र दूबे को जिताने की अपील की. सभा की अध्यक्षता व संचालन भाजपा के जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीवास्तव ने किया.

नेहरू का सपना भूले

बेतिया के रमना मैदान में मोदी ने कहा, जो अपने पूर्वजों का सपना भूल गये, वे देश का भला क्या करेंगे? 1960 के दशक की बात को याद दिलाते हुए कहा, उन दिनों बेतिया में पं नेहरू आये थे. उन्होंने कहा था, हिंदुस्तान का पांचवां बड़ा मेट्रो सिटी बेतिया बनेगा. क्या बन पाया? उनकी बेटी भी प्रधानमंत्री बनी, लेकिन उनकी छोड़िए, मां-बेटे की सरकार ने भी उनका यह सपना क्या पूरा किया? उन्होंने बेतिया से पार्टी प्रत्याशी डॉ संजय जायसवाल को जिताने की अपील की.

मांगना बुरा है या लूटना

मोदी ने कहा, कारगिल के शहीदों की विधवाओं के मकानों को हड़प लिया गया. कॉमनवेल्थ गेम में खिलाड़ियों के देने के लिए आये समानों को लूट लिया. दिल्ली की निर्भया कांड के बाद निर्भया फंड में एक पैसा खर्च नहीं किया. क्या इसे नीच राजनीति नहीं कहते हैं? मोदी ने मौजूद लोगों से पूछा, मांगना बुरा है या लूटना? इसके अलावा मोदी ने कई वही बातें बेतिया की रैली में भी दोहरायीं, जो उन्होंने रामनगर में कहीं थीं. सभा में भाजपा नेता नंद किशोर यादव, पूर्व मंत्री रामधार सिंह, पूर्व मंत्री विजय गुप्ता, विधायक रेणू देवी, पूर्व विधायक नारायण साह,गंगा पांडेय, जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, दीपेंद्र सर्राफ, नप सभापति जनक साह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें