बेतिया राज. आइटीआइ के 1017 अतिक्रमणकारियों को किया गया है चिह्नित
Advertisement
प्रक्रियाएं पूरीं, पुलिस बल मिलते ही तोड़ दिये जायेंगे 1017 मकान
बेतिया राज. आइटीआइ के 1017 अतिक्रमणकारियों को किया गया है चिह्नित बेतिया : राज की भूमि पर कब्जा करके मकान बनवा चुके लोगों की नीदें हराम करने वाली खबर है. राजस्व पर्षद के अपर सदस्य केके पाठक के दौरे के बाद बढ़ी सख्ती से बेतियाराज की भूमि को अतिक्रमणमुक्त की दिशा में तेजी से कार्रवाई […]
बेतिया : राज की भूमि पर कब्जा करके मकान बनवा चुके लोगों की नीदें हराम करने वाली खबर है. राजस्व पर्षद के अपर सदस्य केके पाठक के दौरे के बाद बढ़ी सख्ती से बेतियाराज की भूमि को अतिक्रमणमुक्त की दिशा में तेजी से कार्रवाई चल रही है. एक तरफ जहां बेतियाराज के पुराने मकानों को स्वरूप बदल उसपर कब्जा कर चुके लोगों से मकान अधिगृहित कर उसे नीलाम करने की प्रक्रिया चल रही है. वहीं चिन्हित 1017 अतिक्रमणकारियों के मकान ढ़हाने की सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं. इंतजार बस पुलिस बल के मिलने का किया जा रहा है.
प्रशासन का कहना है कि पुलिस बल मिलते ही सभी 1017 अतिक्रमण ढ़हा कर बेतियाराज की जमीन अतिक्रमणमुक्त करा दी जायेगी.
जानकारी के अनुसार, बेतियाराज की ओर से बीते दिनों शहर के हजारीपशु मेला ग्राउंड व आइटीआइ में राज की जमीनों का सर्वे कराया गया था. सर्वे के दौरान कुल 1017 लोग चिन्हित किये गये,
जो राज की भूमि पर कब्जा जमाकर अपना मकान बनवा चुके हैं. इसमें पक्का मकान वालों की संख्या अधिक है. सर्वे के बाद बेतियाराज प्रशासन की ओर से सभी अतिक्रमणकारियों के नाम, कब्जे की जमीन का रकवा, पता आदि ब्यौरे के साथ एक सूची बेतिया अंचल प्रशासन को उपलब्ध कराई गई, साथ ही जमीन को अतिक्रमणमुक्त करने का अनुरोध किया गया. सूची मिलने के बाद अंचल की ओर से भी 1017 अतिक्रमणकारियों के नाम नोटिस जारी कर उन्हें तामिला कराया गया है और उन्हें अपना पक्ष रखने का समय दिया गया. इसमें से कुछ अतिक्रमणकारियों ने नोटिस के जवाब में सीओ कार्यालय
पहुंच लिखित में अपना जवाब
भी दिया, लेकिन यह जवाब
अंचल प्रशासन को संतुष्ट नहीं कर सका.
अन्य जगहों पर सर्वे अंतिम दौर में
हजारीपशु मेला ग्राउंड व आइटीआइ में अतिक्रमण चिन्हित करने के बाद बेतियाराज प्रशासन अब शहर के दुर्गाबाग, नौरंगाबाग, खिरियाघाट समेत अन्य इलाकों में भी अपने जमीन का सर्वे करा रही है. इसके लिए बकायदा अमीन की नियुक्ति की गई है. राज प्रशासन का कहना है कि सर्वे के दौरान अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया जा रहा है. कार्य अंतिम दौर में है. पूरा होते ही इसकी भी सूची सीओ कार्यालय को उपलब्ध करा दी जायेगी.
बेतिया राज की जमीन
पश्चिम चंपारण: 3412 एकड़ 33 डिसमिल
पूर्वी चंपारण: 1167 एकड़ 52 डिसमिल
सारण: 30 एकड़ 30 डिसमिल
गोपालगंज: 17 एकड़ 11
डिसमिल
सीवान: 01 एकड़ 59 डिसमिल
पटना: 2 एकड़ 74 डिसमिल
137 मकानों की होगी नीलामी, नोटिस जारी
बेतियाराज प्रशासन की ओर से शहर के 137 मकानों के नीलामी की तैयारी चल रही है. यह 137 मकान बेतियाराज के पुराने भवन थे, जिसे किराये पर दिया गया था. लेकिन मौजूदा समय में किरायेदारों ने या तो इस भवन को बेच दिया है या फिर इसका स्वरूप बदलकर बहुमंजिली इमारतें बना ली है. राज की ओर से इनलोगों पर एफआइआर कराई जा रही है. साथ ही इन सभी मकान के अधिगृहण की तैयारी भी चल रही है. इसके बाद इन मकानों की नीलामी की जायेगी.
सूची दी गयी, सीओ करें कार्रवाई : मैनेजर
बेतियाराज के हजारी पशु ग्राउंड व आईटीआई के 1017 अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया गया है, जो राज की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाये हुए है. इसकी सूची अंचल प्रशासन को दे दी गई है. वह इसपर कार्रवाई करें.
मृत्युंजय कुमार, प्रबंधक बेतिया राज
एसडीएम को भेजी गयी रिपोर्ट : सीओ
बेतिया राज प्रबंधक की ओर से मिले सूची के आधार पर सभी 1017 अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया था. नोटिस का जवाब मिल चुका है, जो संतोषजनक नहीं है. अतिक्रमण हटाने संबंधी रिपोर्ट एसडीएम को दी गयी है. कार्रवाई होगी.
आमोद राज, सीओ, बेतिया
फोर्स मिलते ही ध्वस्त होंगे मकान : अंचल प्रशासन ने इसकी रिपोर्ट एसडीएम को सौंपते हुए पुलिस बल मुहैया कराने की मांग की है. अब पुलिस बल मिलते ही सभी 1017 अतिक्रमण ढहा दिये जायेंगे.
मांगा गया है पुलिस बल : एसडीएम
अंचल से प्रतिवेदन मिला है. कुल 1017 चिन्हित अतिक्रमण हटाना है. इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल की आवश्यकता होगी. डीएम व एसपी को पत्र लिख पुलिस बल मुहैया कराने का अनुरोध किया गया है. पुलिस बल मिलते ही अतिक्रमण हटा दिया जायेगा.
सुनील कुमार, एसडीएम सदर
मुहैया कराया जायेगा पुलिस बल: एसपी
बेतियाराज की जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर जितने पुलिस बल की आवश्यकता होगी, उसे हर हाल में मुहैया करायी जायेगी. एसडीएम जब कहेंगे, उस दिन पुलिस बल उपलब्ध कराया जायेगा. ताकि अतिक्रमण हटाया जा सके.
विनय कुमार, एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement