रामनगर : विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण स्थानीय विधायक भागीरथी देवी एवं ईओ राजेश ने किया. रामरेखा नदी पर स्थित घाट के निरीक्षण के क्रम में विधायिका ने सुरक्षा व्यवस्था व सफाई को ले ईओ को निर्देशित किया. कहा कि इस पर्व पर किसी भी व्रतधारी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.इन्होंने कहा कि छठ व्रतियों के लिए मिट्टी की बनी सीढ़ी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इसके लिए पूजा समिति के सदस्यों को निर्देशित किया गया.सफाई को ले इओ राजेश ने किहा कि नप द्वारा सफाई की व्यवस्था कराई जा रही है.
सभी सफाई कर्मियों को घाटों के साथ आने जाने वाले सड़कों की सफाई व्यवस्था को ले निर्देशित किया गया है. कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने पर चर्चा हुई. पार्षद प्रतिनिधि नागेंद्र साह, भाजपा जिलाध्यक्ष राम सिंह, नगर अध्यक्ष दीपू श्रीवास्तव,प्रखंड अध्यक्ष विरेंद्र तिवारी,सुरेश गुप्ता,सांसद प्रतिनिधि प्रमोद साह,राजेश राम,उदयभान राम समेत छठ पूजा समिति के महामंत्री गिफ्फी सिंह, संदीप, प्रकाश, गौतम कुमार,करण,सूरज, त्रिलोकी गुप्ता, प्रिंस कुमार आदि उपस्थित रहे.