नौतन : डाकघर के आरडी खातों से लाखों की राशि की हेराफेरी नौतन दूबे के डाकपाल बाबूलाल सहनी ने कर ली है. इसका खुलासा आधा दर्जन आरडी ग्राहकों की पासबुक से हुआ है. राशि हेराफेरी की शिकायत रूदलपुर निवासी आरडी खाताधारी हुसन तारा खातून ने डाक अधीक्षक बेतिया को आवेदन देकर की है. डाकपाल को दिये आवेदन मेंं खाताधारी ने खुलासा कि है कि वर्ष 2013 मेंं उसने डाकघर मेंं आरडी खाता खोला.
Advertisement
आरडी खातों से लाखों की हेराफेरी
नौतन : डाकघर के आरडी खातों से लाखों की राशि की हेराफेरी नौतन दूबे के डाकपाल बाबूलाल सहनी ने कर ली है. इसका खुलासा आधा दर्जन आरडी ग्राहकों की पासबुक से हुआ है. राशि हेराफेरी की शिकायत रूदलपुर निवासी आरडी खाताधारी हुसन तारा खातून ने डाक अधीक्षक बेतिया को आवेदन देकर की है. डाकपाल को […]
खाते मेंं प्रतिदिन 25 रुपये की दर से राशि जमा की. इस तरह उसने कुल दस हजार रुपये जमा की. जमा राशि पासबुक पर अंकित है, लेकिन जब पीड़िता नया टोला उप डाकघर मेंं खाता संख्या- 6332627 कि जांच करायी तो, उसके खाते मेंं दस हजार राशि की जगह मात्र 57 रुपया दर्शाया गया है. वहीं उसी गांव की मीना देवी खाता की वर्ष 2014 मेंं खुला.जिसमेंं 28 जून 017 तक कुल 42 हजार रुपया पासबुक मेंं डाकबाबू द्वारा अंकित किया गया है,लेकिन नया टोला मेंं 30 जून तक मात्र पंद्रह हजार जमा किया गया है.
वहीं संतपुर की जैनब नेशा के खाता संख्या- 20552 में दिसंबर वर्ष 2013 में पांच सौ रुपया से खाता खोला व जुलाई 2017 तक डाकखाना में 28 हजार रूपया जमा कराया, जबकि बेतिया नयाटोला मेंं 17 हजार रूपया ही जमा पाया गया. इसी तरह रूदलपुर के रूस्तम अली ने तीन आरडी खाता खोला है .जिसमें भी हेरा फेरी किया गया है. पूर्वी नौतन बलुआ के परसुराम कुमार ने पांच वर्ष पूर्व एक हजार से खाता खोला. चार माह पहले तक साठ हजार रूपया जमा कराया है. इसमें भी हेरा फेरी की बात खाताधारक ने कही है.सूत्रों की माने, तो डाकबाबू बाबूलाल सहनी के उपर मनीआर्डर हेराफेरी करने का आरोप 2002 में बदरी यादव बैरा परसौनी ने लगाया था. जिसमें डाकबाबू दस माह के लिए सस्पेन्ड हुए
थे. वही विभाग का लगभग 3 लाख 26 हजार रुपया अट्ठारह माह से उनके जिम्में है. जिसका नोटिस विभाग ने भी भेजा है.विभागीय जांच
करने की मांग भाकपा के जिला नेता मुन्ना शुक्ला ने कि है.उन्होंने कहा है कि मामले की जांच निष्पक्ष रूप से नहीं किया जाता है, तो डाक विभाग से लोगो का विश्वास उठ जाएगा.
खाताधारकों ने की
है लिखित शिकायत
आधा दर्जन से ज्यादा आरडी खाताधारकों ने लिखित शिकायत की है. लाखों की राशि हेराफेरी के मामले सामने आ रहे हैं. राशि हेराफेरी मामले की जांच करायी जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद डाकपाल के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement