योगापट्टी (पचं) : मुआवजे के लिए एक पति ने अपनी पत्नी को नदी में फेंक दिया, लेकिन पत्नी डूबी नहीं. वह पानी में बहते हुए किनारे पर जा पहुंची, जहां ग्रामीणों ने उसे बचा लिया. पत्नी ने गोपालगंज पुलिस को पति के खिलाफ जान से मारने की नीयत नदी में फेंकने का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. वहीं, आरोपित पति फरार हो गया है.
योगापट्टी थाने के मच्छरगावां निवासी शंभू यादव ने अपनी बेटी ममता की शादी डीही ढबेलवा निवासी उमेश यादव से तीन साल पहले की थी. दोनों की एक बेटी भी है. ग्रामीणों के अनुसार, पति-पत्नी में विवाद नहीं था, लेिकन कुछ िदनों से ममता बीमारी रहती थी. पत्नी को लेकर बुधवार को उमेश बेितया के िलए गया था, लेिकन वह बेितया नहीं पहुंचा. रास्ते में ही पत्नी को लेकर नौतन-गोपालगंज मार्ग में मंगलपुर िस्थत गंड़क के पुल पर गया. आरोप है िक यहीं उसने ममता को नदी में ढकेल िदया और मौके से फरार हो गया. उमेश को लगा होगा िक ममता की मौत नदी में डूबने से हो जायेगी, लेिकन प्रकृति को कुछ और ही मंजूर था.
नदी में गिरने के बाद ममता तेज धारा में बहने लगी. बहते हुए धर्मपुर गांव के पास नदी के िकनारे पर पहुंच गयी. कुछ ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी, तो वह बचाने के िलए दौड़े. नदी में जाल डालकर उन लोगों ने ममता को बाहर िनकाला, तो देखा ममता की सांसे चल रही हैं. कुछ ही देर में ममता को होश आ गया. इसके बाद उसने ग्रामीणों को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे गोपालगंज पहुंचा िदया, जहां ममता ने
मुआवजे के िलए
अपने पति के िखलाफ मामला दर्ज कराया है. इसमें उसने पति पर जान से मारने की नीयत से नदी में ढकलने का आरोप लगाया है.
इधर, जब घटना की जानकारी ममता के ससुरालवालों को पता चली, तो वहां के लोग दंग रह गये. ग्रामीणों को िवश्वास नहीं हो रहा था िक उमेश ने बाढ़ राहत का मुआवजा लेने के िलए अपनी पत्नी को गंडक में फेका होगा. इस मामले में पुिलस की ओर से कोई बयान नहीं िदया गया है. वहीं, आरोपित उमेश फरार बताया गया है.
कुछ िदन से पत्नी थी बीमार, इलाज के िलए लेकर जा रहा था
