23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में बैंकों की लापरवाही बरदाश्त नहीं

बेतिया : जिलाधिकारी डा़ निलेश देवरे ने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने में लगातार बैंकों की उदासीनता सामने आ रही है. बैंक की इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. लापरवाही बरतने वाले बैंकों पर गाज गिरना तय है. मंगलवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड वितरण के […]

बेतिया : जिलाधिकारी डा़ निलेश देवरे ने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने में लगातार बैंकों की उदासीनता सामने आ रही है. बैंक की इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. लापरवाही बरतने वाले बैंकों पर गाज गिरना तय है. मंगलवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड वितरण के दौरान डीएम ने कही.

उन्होंने कहा कि विकसित बिहार के सात निश्चयों में शामिल आर्थिक हल युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए यह योजना चलायी गयी है. योजना का लाभ ज्यादा-से-ज्यादा छात्रों को मिले इसके लिए जिला प्रशासन ततपर है. इस अवसर पर डीएम ने बैंकों से होने वाली परेशानियों को भी लाभार्थियों केसाथ साझा किया. साथ हीं उन्होंने सहायक प्रबंधक बीएससीसी अनिल कुमार को बैंकों से समन्वय स्थापित कर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में आने वाली परेशानियों को दूर करने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सरकार की एक महात्वाकांक्षी योजना है. इसमें किसी भी स्तरकी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने अधिकारियों को असहयोग करने वाले बैंको को चिन्हित कर उनकी सूची भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इसके साथ हीं उन्होंने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करने की भी बात कही. मौके पर पदाधिकारी प्रशिक्षु आईएएस मिथिलेश कुमार, सुनीता सुमन, शैलेश कुमार पांडेय, आदि मौजूद रहे.

इन्हें मिला कार्ड : जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के माध्यम से स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड पानेवाले बच्चों में शालू कुमारी, नाजीर अली, अमीत कुमार, अवधेश कुमार, म़ शमीम अख्तर, दीपेश कुमार, सुजीत कुमार महतो, विशालकुमार, पवन कुमार, पप्पु कुमार भारती, नाजीर अहसन, नाजीर हुसैन, म अब्दुल्लाह सिद्घिकी, आशीष कुमार, मोहसीन आलम, आबिद रशीद व अमनकुमार शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें