साठी : लौरिया प्रखंड के सिंहपुर पंचायत अर्न्तगत सतवरिया गांव में सड़क नाली और बिजली को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया है.
इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधयों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तरफ से विरोध स्वरूप गांव के मुख्य सड़क पर जमा कीचड़ और परनी में धान रोपनी का भी कार्य किया गया. प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनीष दुबे ने कहा कि आजादी के इस साल बाद भी सतवरिया गांव का विकास नहीं हो सका. स्वतंत्रता सेनानी पंडित राज कुमार शुक्ला इसी गांव के निवासी थे, बावजूद इसके प्रशासन इसके विकास में दिलचस्पी नहीं ले रहा है.
वह भी तब, जब चंपारण सत्याग्रह के कार्यक्रम के दौरान खुद तत्कालीन डीएम लोकेश कुमार सिंह ने ग्रामीणों से विकास कराने का आश्वासन दिया था. गांव के राजू पासवान, नितेश दुबे, मुन्नीलाल हजरा, अप्पू दुबे, उमेश पासवान, धनंजय राय, रामबाबु यादव, उत्तम दुबे आदि ने बताया कि अगर प्रशासन इसपर कोई ठोस निर्णय नहीं लेता है तो जनता सड़क पर उतरने को मजबूर है और इसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी.