चोरी. अजंता सिनेमा बैंक रोड में एसबीआइ मेन ब्रांच के सामने है दुकान
Advertisement
अरोड़ा स्वीट हाउस से तीन लाख की चोरी
चोरी. अजंता सिनेमा बैंक रोड में एसबीआइ मेन ब्रांच के सामने है दुकान बेतिया : शहर के अजंता सिनेमा बैंक रोड में एसबीआइ मेन ब्रांच के सामने स्थित अरोड़ा स्वीट हाउस में चोरों ने जमकर लूटपाट की है. दुकान के पीछे से खिड़की तोड़ दाखिल हुए चोरों ने पूरा दुकान खंगाल लिया है. दुकान मालिक […]
बेतिया : शहर के अजंता सिनेमा बैंक रोड में एसबीआइ मेन ब्रांच के सामने स्थित अरोड़ा स्वीट हाउस में चोरों ने जमकर लूटपाट की है. दुकान के पीछे से खिड़की तोड़ दाखिल हुए चोरों ने पूरा दुकान खंगाल लिया है.
दुकान मालिक के मुताबिक, दुकान से 40 हजार नगदी समेत कुल तीन लाख रुपये की चोरी हुई है. यह चोरी इस मायने में अहम है कि जिस स्थान पर दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है कि उस दुकान के ठीक सामने एसबीआइ का मेन ब्रांच और ठीक बगल में बैंक आफ इंडिया की शाखा है. 200 मीटर की दूरी पर थाना है और हर 100 मीटर पर एक बैंक है.
जहां रात्रि सुरक्षा के लिए गार्ड की तैनाती रहती है. बावजूद इसके चोर चोरी करने में सफल हो गये हैं. सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने घटना का जायजा लिया है.
चोरी की यह जानकारी दुकान मालिक गुरुद्वारा गली निवासी सुमित अग्रवाल को उस समय हुई, जब बुधवार की सुबह आस-पास के लोगों ने खिड़की टूटे होने की जानकारी दी. इसके बाद दुकान पहुंचे सुमित अग्रवाल ने ज्योही दुकान खोली अंदर का दृश्य देख वह सन्न रह गये. सभी सामान अस्त-व्यस्त पड़े थे. गल्ले में रखा 40 हजार रूपये नगदी गायब था. दुकान में लगी बड़ी एलइडी टीवी भी चोर उठा ले गये थे. इसके अलावे दुकान में रखे अन्य कीमती सामान भी गायब थे.
चोर दुकान के पीछे की खिड़की का रॉड तोड़ दुकान में घुसे थे. घटनास्थल का नजारा देखकर लग रहा था कि चोरों ने पूरी तसल्ली के साथ चोरी की. बावजूद इसके बैंकों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्डों को भनक तक नहीं लगना बैंकों की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रही है. कारण कि दुकान में जिस एलइडी टीवी को तोडा गया, वह दीवाल में फिक्स की गयी थी. जिसे तोड़ने के लिए हथौड़े या अन्य भारी वस्तु का इस्तेमाल हुआ होगा. इसके इस्तेमाल पर आवाज भी हुई होगी.
इतना ही नहीं चोरों ने जिस खिडकी की रॉड तोड़ दुकान में दाखिल हुए, उसे तोड़ने में भी हथौड़े का इस्तेमाल हुआ होगा. लेकिन न तो इसकी भनक सुरक्षा गार्डों को लगी और न ही पुलिस की गश्ती टीम को ही पता चल सका. दुकान मालिक के आवेदन पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है और जल्द ही खुलासे का दावा का रही है.
खिड़की तोड़ दुकान में दाखिल हुए चोरों ने किये हाथ साफ, दुकान में लगी सीसीटीवी व हार्डडिस्क भी उठा ले गये चोर
गल्ले में रखे 40 हजार नगदी समेत अन्य सामान की हुई है चोरी, रात में बैंक सुरक्षा में तैनात था गार्ड
एसबीआइ मेन ब्रांच के सामने हैं अरोड़ा स्वीट हाउस, बगल में है बैंक आफ इंडिया की शाखा
महिला थाने से महज 200 मीटर दूरी पर चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम
चोरी के मामलों को हल्के में लेती है पुलिस, खुलासा नहीं
सीसीटीवी व हार्डडिस्क भी ले गये चोर
अरोड़ा स्वीट हाउस में दाखिल हुए चोर बहुत ही शातिर थे. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चोरों ने चोरी के बाद न सिर्फ दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को चुरा लिया. बल्कि हार्ड डिस्क भी अपने साथ उठा ले गये. इससे चोरी से पहले दुकान की रेकी के संकेत मिल रहे हैं. वहीं पुलिस का शक दुकान में अक्सर आने-जाने वाले या फिर काम करने वाले कर्मचारियों की ओर भी है. हालांकि दुकान मालिक सुमित अग्रवाल ने किसी पर भी शक जाहिर नहीं की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement