33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही डॉक्टरों का लक्ष्य

बेतिया : डाॅक्टर्स डे के अवसर पर पर इण्डियन मेडिकल एसोसियशन की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. डाक्टर्स डे के अवसर पर आईएमए के सदस्यों ने मानव सेवा के लिए निरंतर प्रयास करते रहने का संकल्प लिया. भारत के प्रसिद्ध डा़ बिधान चंद्र रय को सम्मान देने के लिए डक्टर्स डे मनाया […]

बेतिया : डाॅक्टर्स डे के अवसर पर पर इण्डियन मेडिकल एसोसियशन की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. डाक्टर्स डे के अवसर पर आईएमए के सदस्यों ने मानव सेवा के लिए निरंतर प्रयास करते रहने का संकल्प लिया. भारत के प्रसिद्ध डा़ बिधान चंद्र रय को सम्मान देने के लिए डक्टर्स डे मनाया जाता है. एक जुलाई को उनकी जयंती और पुण्यतिथि दोनों है. डाक्टर्स डे के अवसर पर दिनभर कार्यक्रमों का दौर चलता रहा.

अहले सुबह चिकित्सको की टीम ने एमजेके कालेज में आयोजित हेल्थ चेकअप कैम्प में सैकड़ों लोगों का मुफ्त जांच एवं परामर्श दिया. जिसमें डा़ प्रमोद कुमार तिवारी, डा़ उमेश कुमार, डा़ सुधा चंद्रा, डा़ रमेश चंद्रा, डा़ अंजनी कुमार, डा़ प्रदीप कुमार, डा़ धनंजय कुमार, डा़ पी के जायसवाल आदि शामिल थे। इसके बाद चिकित्सकों की टीम ने नरकटियागंज के एसएसबी कैम्प में रक्तदान शिविर में भाग लिया. जिसमें डा़ प्रमोद तिवारी के साथ डा़ प्रदीप कुमार ने भाग लिया.
शाम में शहर के एक नीजी होटल में आईएमए की ओर से आयोजित विशेष समारोह में डा़ रमेश चंद्रा, डा़ राजीव रंजन, डा़ प्रमोद तिवारी डा़ वीरेंद्र कुमार, डा़ सुधा चंद्रा, डा़ राजू प्रसाद, डा़ उमेश कुमार, डा़ महाश्रय सिंह, डा़ दिनेश राय, डा़ मीरा चौधरी डा़ मोहनिस, डा़ पूनम सिंहा, डा़ चित्रा सिंहा, डा़ सुभाष, डा़ अंजनी कुमार, डा़ सौरभ कुमार, डा़ सन्नी कुमार सिंह, डा़ अनिल कुमार, डा़ जितेंद्र कुमार, डा़ शिवकुमार, डा़ एन डीसिंह, डा़ प्रदीप डा़ रामेश्वरी प्रसद डा़ अनिल मोटानी डा़ संजय सहित आईएमए के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया.
आइएमए की ओर से आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए संगठन के जिला सचिव डा़ प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा कि सभी डाक्टर अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस पाने के लिए काम करें. साथ ही डा. तिवारी ने यह भी कहा कि मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही डक्टरों का मुख्य लक्ष्य होना चाहिए. हर बीमारी को चुटकी में ठीक करने के विश्वास की वजह से ही शायद डक्टर्स को भगवान का दर्जा भी दिया जाता है. उन्होंने डाॅक्टरों को अपने कर्तव्य एवं दायित्व के प्रति इमानदारी बरतने का भी आहृवान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें