योगापट्टी : जरलपुर गांव में 14 वर्षीय किशोरी की हत्या कर पिता ने शव को गायब कर दिया है. संपत्ति को लेकर हत्या करने का कारण बताया गया है. इस बावत नौतन थाना के रूदलपुर निवासी किशोरी के मामा अमर चौधरी ने योगापट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
हत्या कर पिता ने शव को किया गायब
योगापट्टी : जरलपुर गांव में 14 वर्षीय किशोरी की हत्या कर पिता ने शव को गायब कर दिया है. संपत्ति को लेकर हत्या करने का कारण बताया गया है. इस बावत नौतन थाना के रूदलपुर निवासी किशोरी के मामा अमर चौधरी ने योगापट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में मृतक किशोरी के […]
दर्ज प्राथमिकी में मृतक किशोरी के पिता अवधेश चौधरी, कन्हैया चौधरी, श्रीकांत चौधरी, सुरज चौधरी को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में अमर ने बताया है कि उसकी बहन विद्यावती देवी की शादी जरलपुर निवासी अवधेश चौधरी के साथ हुई थी. शादी के बाद उसने एक बच्ची को पैदा किया.
बच्ची अभी छोटी हीं थी तभी अवधेश चौधरी ने अपनी पत्नी विद्यावती की गला दबाकर हत्या कर दी. मामला पुलिस में नहीं जाये, इसके लिए पंचायत हुई थी. पंचायत में मृतक विद्यावती की पुत्री रूपा कुमारी के नाम 10 कठ्ठा जमीन एवं तीन लाख रुपया देना तय हुआ था. कुछ दिनों के बाद अवधेश चौधरी ने पूनम देवी से शादी कर ली.
इधर लड़की का पालन पोषण सही ढंग से भी किया जा रहा था. बीच- बीच में उसे प्रताड़ना भी मिलती थी. इसी बीच उसे ग्रामीणों से सूचना मिली कि किशोरी रुपा को दिये जाने वाले नगदी एवं जमीन को नहीं देना पड़े. इसके लिए अवधेश चौधरी ने 22 जून की रात अपने सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या कर शव को गायब कर दिया है.
आरोप यह भी लगाया गया है कि जमीन और रूपये की लालच मे उपरोक्त सभी आरोपियों ने उसकी भगिनी रूपा की हत्या कर लाश को गायब कर दिया है . योगापट्टी के प्रभारी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के मामा अमर चौधरी के दिए आवेदन के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात मे जुट गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
किशोरी के मामा ने योगापट्टी थाने में पिता सहित चार लोगों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
दर्ज प्राथमिकी में तीन लाख नकद व किशोरी के हिस्से की जमीन को ले हत्या करने का लगाया गया है आरोप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement