31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआइजी ने एसपी से मांगी रिपोर्ट

गड़बड़झाला. फर्जी केस के मामले में सिकटा थानाध्यक्ष की बढ़ीं मुश्किलें निर्देश चनपटिया से ट्रैक्टर जब्त कर सिकटा में झूठी जब्ती सूची बना प्राथमिकी दर्ज करने का मामला बेतिया : नेपाल के शराब कारोबारियों के गवाही पर झूठा जब्ती सूची बना कर केस करने के ममाले में सिकटा थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार सिंह की मुश्किलें बढ़ती […]

गड़बड़झाला. फर्जी केस के मामले में सिकटा थानाध्यक्ष की बढ़ीं मुश्किलें

निर्देश
चनपटिया से ट्रैक्टर जब्त कर सिकटा में झूठी जब्ती सूची बना प्राथमिकी दर्ज करने का मामला
बेतिया : नेपाल के शराब कारोबारियों के गवाही पर झूठा जब्ती सूची बना कर केस करने के ममाले में सिकटा थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार सिंह की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. झूठा केस के मामले में फंसे थानाध्यक्ष पर अब कार्रवाई की तालवार लटक गयी है. चंपारण रेंज के डीआइजी अनिल कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया है.
डीआइजी ने बेतिया एसपी से थानाध्यक्ष के खिलाफ हुई जांच रिपोर्ट को मांगा है. कहा है कि अगर जांच रिपोर्ट सही पायी जाती है, तो थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार सिंह पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. यहां बता दें कि सिकटा थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार सिंह नेपाल के शराब कारोबारियों के गवाही पर झूठी जब्ती सूची बना ट्रैक्टर जब्त करने के मामले को गंभीरता से लेते हुुए तिरहुत प्रक्षेत्र के आईजी सुनील कुमार ने बेतिया एसपी से रिपोर्ट तलब की थी. इसको लेकर मामले की जांच डीएसपी से करायी गयी थी. डीएसपी ने जांच कर अभिमन्यु कुमार सिंह द्वारा सिकटा थाने में किये गये केस को संदिग्ध करार दिया है.
साथ ही घटना के सूत्रधार चौकीदार राजेन्द्र हजरा की भूमिका भी संदिग्ध पाया है. कारण कि घटना के समय मोबाईल का टॉवर लोकेशन नहीं निकाला है. वहीं उन्होंने चौकीदार नुरुद्दीन गद्दी के घटना के वक्त घटना स्थल पर नहीं होकर सिकटा एसबीआईर् शाखा में मौजूद होने के मामले पर लिखा है कि बैंककर्मियों ने बताया कि तकनीकि खराबी के कारण सीसीटीवी कैमरा खराब था. जबकि इस कांड के पीडि़त प्रमोद प्रसाद के पास बैंक के सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है. जिससे यह साबित हो रहा है कि थानाध्यक्ष ने 25 हजार रुपया की उगाही नहीं होने पर फर्जी केस किया है.
तीन दिन बाद सीमा पर जब्ती दिखा किया केस
ट्रैक्टर पकड़े जाने के बाद दूसरे दिन 25 अक्टूबर की सुबह प्रमोद प्रसाद सिकटा थाना गये. वहां 25 हजार रुपये की मांग की गई. तब इसकी सूचना पीडि़त के परिजनों ने अपने मोबाईल नम्बर 7779969331 से आईजी व एसपी के मोबाइल पर दी. गाड़ी पकड़े जाने के तीन दिन बाद 27 अक्टूबर को प्रमोद ने रजिस्टर डाक से इसकी शिकायत अधिकारियों को की़ रजिस्ट्री 2:30 मिनट पर की गयी. इसके बाद थानाध्यक्ष ने 27 तारीख को 4:30 मीनट पर नेपाल सीमा के समीप से ट्रैक्टर की जब्ती दिखायी़ इसमें चौकीदार नुरुद्दीन गद्दी को शिकायतकर्ता बनाया गया.
जब्ती भारत में हुई लेकिन फर्जी केस में कोई गवाह नहीं मिला. तब थानाध्यक्ष ने नेपाल के दो शराब कारोबारियों को बुलाकर जब्ती सूची बना डाली. जब्ती के समय पर चौकीदार नुरुद्दीन सिकटा के एसबीआई शाखा में मौजूद था. इसका प्रमाणा वीडियो में मिला है़ हालांकि पुलिस वीडियो फुटेज से इनकार कर रही है.
निर्देश
चनपटिया से ट्रैक्टर जब्त कर सिकटा में झूठी जब्ती सूची बना प्राथमिकी दर्ज करने का मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें