19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी के लिए मुखिया पुत्र पर की फायरिंग

नौतन के बुधवलिया का मामला जगदीशपुर : मुखिया पुत्र से रंगदारी की मांग को लेकर हुए विवाद में फायरिंग के बाद घर में छिपे हमलावरों को पुलिस ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया. मामला नौतन थाना क्षेत्र के बुधवलिया गांव की है. गिरफ्तारी में लगी चार थानों की पुलिस […]

नौतन के बुधवलिया का मामला

जगदीशपुर : मुखिया पुत्र से रंगदारी की मांग को लेकर हुए विवाद में फायरिंग के बाद घर में छिपे हमलावरों को पुलिस ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया. मामला नौतन थाना क्षेत्र के बुधवलिया गांव की है. गिरफ्तारी में लगी चार थानों की पुलिस ने घर के अंदर से भारी मात्रा में हथियार, शराब की सील पैक बोतलें व चोरी की दो बाइक भी बरामद की है. मामले में पुलिस ने मुखिया पति मुरलीघर सहनी के आवेदन पर आरोपित इंदल यादव,वीरेंद्र यादव, संजय यादव, मुलायम यादव व दारा यादव के खिलाफ रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज कर जेल रंगदारी के लिएभेज दिया है.
गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. एसडीपीओ संजय झा भी मौके पर पहुंच मामले का जायजा लिये हैं. बुधवलिया गांव में बुधवार को मनरेगा से मिट्टी भराई का काम चल रहा था. मुखिया रमावती देवी के पुत्र अरविदं कुमार मौके पर मौजूद रह कर काम करा रहे थे. आरोप है कि इसी दौरान इसी गांव के इंदल यादव अपने भाई विरेंद्र, संजय, मुलायम व दारा के साथ आया और बोला कि मुखिया की कमाई बहुत बढ़ गयी है.
पहले हमारे दरवाजे पर मिट्टी भरवाओ और 50 हजार रुपये दो इसके बाद आगे काम करवाना. इसपर मुखिया पुत्र अरविंद ने विरोध किया. आरोप है कि विरोध करने पर सभी ने मिल कर अरविंद की पिटाई की और घर में ले जाकर कनपटी पर बंदूक सटा दिया. इधर, मौके पर कार्य कर रहे मनरेगा मजदूरों के शोर मचाने ग्रामीण इकट्ठा हुए और घर में जाकर हमलावरों के चंगुल से मुखिया पुत्र को छुड़वाया. इसी बीच मामले की सूचना पर नौतन, जगदीशपुर, योगापट्टी व बैरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस के आने की आहट मिलते ही हमलावरों ने खुद को घर के अंदर कैद कर लिया.
पहले तो पुलिस ने हमलावरों के आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर पुलिस ने चारों तरफ से घर को घेर लिया. हमलावरों के पास हथियार होने के चलते पुलिस मकान में दाखिल होने से परहेज करती रही. सुबह से आठ बजे से गिरफ्तारी में जुटी चार थानों की पुलिसा ने करीब चार घंटे तक की मशक्कत के बाद दोपहर के 12 बजे सभी पांचों आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
चार हथियार, शराब व चोरी की बाइक बरामद
हमलावरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने घर के अंदर तलाशी की. घर के अंदर से चार हथियार मिले हैं. इसके अलावा पुलिस ने 10 लीटर स्पिरिट, 20 बोतल विदेशी शराब व चोरी की दो बाइक बरामद की है.नौतन थानाध्यक्ष कुंदन सिंह ने बताया कि उक्त आरोपितों का पहले से क्राइम रिकार्ड रहा है.
बयान
विवाद की सूचना पर पुलिस मिली थी. सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कुछ हथियार व अन्य सामान घर के अंदर से बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
संजय झा, एसडीपीओ सदर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें