दुस्साहस. लौरिया के सिसवनिया में हुई घटना
Advertisement
किशोरी का अपहरण
दुस्साहस. लौरिया के सिसवनिया में हुई घटना अपहृता की मां का एक्सीडेंट की बात बता कर बाइक पर सवार घर आये दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम अपहृता के परिजनों के दबाव के बावजूद आरोपित किशोरी को लौटाने से कर रहे इनकार आधा दर्जन पर प्राथमिकी दर्ज बेतिया : लौरिया थाना क्षेत्र के शुक्ल […]
अपहृता की मां का एक्सीडेंट की बात बता कर बाइक पर सवार घर आये दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम
अपहृता के परिजनों के दबाव के बावजूद आरोपित किशोरी को लौटाने से कर रहे इनकार
आधा दर्जन पर प्राथमिकी दर्ज
बेतिया : लौरिया थाना क्षेत्र के शुक्ल टोला सिसवनिया से एक नाबालिग लड़की का अपहरण बाइक सवार युवकों ने कर लिया है. इस बाबत किशोरी की मां ने लौरिया थाने में पूर्वी चंपारण के पलनवा निवासी आधा दर्जन अपराधियों ने कर लिया है. लड़की की मां की शिकायत पर लौरिया पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.
थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि किशोरी की मां के आवेदन पर अपहरण के मामले में पलनवा थाना के आनंद सागर निवासी अनिल राम, उमेश राम, छोटेलाल राम, राधेश्याम राम, सुनील राम को नामजद किया गया है. अपहृत लड़की को बरामद करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. प्राथमिकी में बताया लड़की की मां ने बतायी है कि घटना के वक्त वह घर पर नहीं थी. लड़की की शादी तय हो चुकी है. घटना के समय बाइक पर सवार दो लड़के अनिल राम व उमेश राम उसके घर पहुंचे. दोनों लड़कों ने पीड़िता की बेटी से बोला कि जहां तुम्हारी शादी तय हुई है, वहां से हम दोनों आए है. तुम्हारी मां का एक्सीडेंट हो गया है, जल्दी चलो. इसके बाद दोनों युवक लड़की को बाइक पर बैठा कर ले कर चले गए. सूचना मिलने पर अपर्ह्ताओं के परिजनों से लड़की वालों ने सम्पर्क किया. लेकिन उन्होंने लड़की को नहीं लौटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement