27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: मोतिहारी में ड्रैगन झूले की अचानक टूटी बोगी, हादसे में एक युवती की मौत

Bihar: मोतिहारी में एक बड़ा हादसा हुआ है. वहां यज्ञ मेले में लगे एक झुले के टूट जाने से एक लड़की की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं.

Bihar: मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है. मोतिहारी में ड्रैगन झूले से गिरकर एक युवती की मौत हो गई, तीन अन्य घायल हैं. एक लड़की गंभीर रूप से घायल है. हादसा कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खटोलवा गांव में हुआ है. जहां महायज्ञ में मेला लगा है. इस मेले में दोनों लड़कियां ड्रैगन झूले में बैठी थी. झूला स्पीड में था, तभी उसकी एक बोगी टूट गई, जिससे ये हादसा हुआ. मृतका की पहचान गणवंद्री गांव के अजय सिंह की बेटी प्रिया के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर चकिया डीएसपी समेत स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं एक जख्मी युवती का इलाज चल रहा है, जबकि दो अन्य घायलों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है.

हादसे में युवती की मौत

मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर के खटोलवा गांव में महायज्ञ हो रहा है. इसी महायज्ञ में मेला लगा हुआ है. बीती रात महायज्ञ के मेले में स्थानीय ग्रामीणों के अलावा आसपास के गांव के लोग अपने परिजनों के साथ पहुंचे थे. लोगों की काफी भीड़ थी. मेले में तरह-तरह की दुकान और कई झूला लगे हुए हैं. झूले का सभी लोग आनंद ले रहे थे, तभी तेज गति में चल रही एक ट्वाय ट्रेन का बॉगी रनिंग ट्रैक से छटक कर नीचे गिर गया. जिसमें सवार एक युवती की मौत हो गई. मृतक की पहचान गवन्द्री गांव के रहने वाले अजय सिंह की 19 वर्षीया पुत्री प्रिया कुमारी के रूप में हुई है. वहीं तीन युवतियां जख्मी हो गई, जख्मी रुबी कुमारी का इलाज चल रहा है. वहीं दो अन्य घायलों के सत्यापन में पुलिस जुटी हुई है.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलने के बाद चकिया डीएसपी समेत स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची और पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. मौके पर पहुंचे चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कल्याणपुर के खटोलवा टोला में महायज्ञ में ट्वाय ट्रेन पलट गई. जिसमें एक युवती की मौत हो गई, जबकि तीन युवतियां जख्मी हैं. चकिया के डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंहने कहा कि महायज्ञ के दौरान मेला भी लगा हुआ था. जहां लोग मेले में झूले का आनंद रहे थे. उसी दौरान अचानक ट्वाय ट्रेन का बॉगी रनिंग ट्रैक से छटक कर नीचे गिर गया. हादसे में एक लड़की की मौत हो गई. मृतक की पहचान हो गई, जबकि घायलों के बारे में पता लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें