डबल मर्डर हत्याकांड . हत्या के बाद फरार चल रहा था
Advertisement
मुख्य आरोपित डब्लू गिरफ्तार
डबल मर्डर हत्याकांड . हत्या के बाद फरार चल रहा था पहाड़पुर : पुलिस ने डबल मर्डर किलर को मंगलवार की रात्रि मोतिहारी शहर से नाटकीय ढंग से धर दबोचा. पकड़ा गया किलर डब्लू मियां उर्फ डब्लू खान मोतिहारी मजुराहां निवासी बताया जाता है. थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला ने बताया कि किलर खान के विरुद्ध पहाड़पुर […]
पहाड़पुर : पुलिस ने डबल मर्डर किलर को मंगलवार की रात्रि मोतिहारी शहर से नाटकीय ढंग से धर दबोचा. पकड़ा गया किलर डब्लू मियां उर्फ डब्लू खान मोतिहारी मजुराहां निवासी बताया जाता है. थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला ने बताया कि किलर खान के विरुद्ध पहाड़पुर थाने के अतिरिक्त अन्य कई थानों में संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. खान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, जिसे रघुनाथपुर पुलिस के सहयोग मोतिहारी शहर से गिरफ्तार कर लिया गया. बताते चलें कि विगत एक अप्रैल को पहाड़पुर थाना क्षेत्र के पंडित पुर व मनकररीया में दो युवकों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी.
दोनों मृतक गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के बलहा निवासी रूपेश व कमलेश आपस में चचेरे भाई थे. इस हत्याकांड में मृतक कमलेश की पत्नी, सास, एक फुफेरा भाई सहित पांच की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. पांचों जेल की हवा खा रहे है. मर्डर केश का मुख्य आरोपी डब्लू मियां फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला, नवीन चंद्र चौधरी, रघुनाथ पुलिस सहित सशस्त्र बल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement