चाचा और चचेरे भाइयों के बीच भोज के दौरान हुई थी झड़प
इलाज के लिये ले जाने के दौरान शनिवार की रात्रि में हुई मौत
अंतिम संस्कार के पूर्व पुलिस ने शव को किया बरामद
मधुबन : थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव में पूजा मटकोर का भोज के दौरान विवाह काटने के विवाद में एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शनिवार की संध्या की है.
युवक की मौत इलाज के लिए मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान हो गयी. रविवार की अहले सुबह अंतिम संस्कार किये जाने के पूर्व ही पुलिस ने गांव के रूपलाल राय के खेत से शव बरामद कर लिया. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है. युवक का अंतिम संस्कार परिजनों ने देर शाम कर दिया. मृतक पकड़िया गांव के लखन बैठा का 20 वर्षीय पुत्र उपेन्द्र बैठा है. मामले में मृतक के पिता लखन बैठा ने अपने ही चचेरे भाई मुखन बैठा, भतीजा संजय बैठा और रंजय बैठा को आरोपित किया है.
घटना के बाद सभी आरोपित घर छोड़कर फरार है. जानकारी के अनुसार पकड़िया गांव में योगी बैठा के लड़की की शादी का पूजा मटकोर था, जिसमें आरोपित और उपेन्द्र भोज खाने गये थे. जहां पर पूर्व से किसी का विवाह काटने को लेकर आरोपितों और उपेंद्र की कहा-सुनी शुरू हो गयी. बाद में सभी आरोपितों ने उपेंद्र पर हमला बोल दिया. इस दौरान अचानक चाकू से वार कर दिया. चाकू उपेंद्र के सिर में लगी.
घायल उपेंद्र को उसके परिजन आनन फानन में मुजफ्फरपुर इलाज के लिये ले गये. जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष संदीप कुमार,दारोगा रघुनंदन राम, एएसआई लक्ष्मण सिंह व सैप के जवानों ने शव जलाने के पहले ही बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि मृतक के पिता लखन बैठा के बयान पर तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करके छापेमारी शुरू कर दी गयी. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.