18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चले हास्य-व्यंग्य के वाण, श्रोता हुए लोटपोट

मोतिहारी में प्रभात खबर का हास्य कवि सम्मेलन मोतिहारी : जिला स्कूल के मैदान में मंगलवार की शाम हंसी व ठहाकों की महफिल सजी. कवियों के हास्य-व्यंग्य की रचनाओं का श्राेताओं में जम कर लुफ्त उठाया. जैसे-जैसे शाम ढली महफिल परवान चढ़ते गयी. श्राेताओं के ठहाके व तालियों की गड़गड़ाहट से जिला स्कूल का मैदान […]

मोतिहारी में प्रभात खबर का हास्य कवि सम्मेलन

मोतिहारी : जिला स्कूल के मैदान में मंगलवार की शाम हंसी व ठहाकों की महफिल सजी. कवियों के हास्य-व्यंग्य की रचनाओं का श्राेताओं में जम कर लुफ्त उठाया. जैसे-जैसे शाम ढली महफिल परवान चढ़ते गयी. श्राेताओं के ठहाके व तालियों की गड़गड़ाहट से जिला स्कूल का मैदान गूंजता रहा. मौका था प्रभात खबर के हास्य कवि सम्मेलन का.कार्यक्रम का उद्घाटन केविवि के कुलपति डॉ अरविंद अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा, मधुबन विधायक ई राणा रणधीर सिंह, रेडक्रॉस के सभापति श्रीप्रकाश चौधरी व सचिव ई विभूतिनारायण सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मंच संचालन एमएस कॉलेज
चले हास्य-व्यंग्य…
के प्रो अरूण कुमार ने की. इसके बाद प्रभात खबर की ओर से आये अथितियों को बूके देकर सम्मानित किया गया.
श्रोताओं से भरे मैदान में हास्य कवि दिनेश बावरा (मुंबई), अशोक सुंदराणी (मध्य प्रदेश), अखिलेश द्विवेदी (इलाहाबाद),अशोक चारण (राजस्थान) व पद्मिणी शर्मा (दिल्ली) के हास्य-व्यंग्य वाणों से श्रोता घायल होते रहे. दिनेश बावरा ने लोगों को खूब गुदगुदाया. कार्यक्रम की शुरुआत पद्मिणी शर्मा ने सरस्वती वंदना से की. केविवि कुलपति डॉ अरविंद अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा ने प्रभात खबर के इस आयोजन की सराहना की. कहा कि भाग-दौड़ की टेंशन भरी जिंदगी में प्रभात खबर ने लोगों को हंसने का बहुत बेतहर मौका दिया है. उन्होंने कवि सम्मेलन के आयोजन के लिए प्रभात खबर टीम की जम कर सराहना की.
सम्मेलन का मुख्य प्रायोजक शेरा होजियरी है. सह प्रायोजक में तुरकौलिया रोड लक्ष्मीपुर गदरिया स्थित इस्टर्न आइटीआइ, कृपा (दी मेहर) फाउंडेशन मिस्कौट, युवा लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव परवेज अहमद खां, बंजरिया पंडाल स्थित वीके गार्डेन, मधुबन सेंट्रल स्कूल, आरए इंटर प्राइजेज (मेहसी फर्गुसन चकिया), चांदमारी चौक स्थित मेसर्स केजी पेट्रोलियम, अरेराज चटिया लोकेश राइस मिल, अरेराज के एमएसएसजी कॉलेज, राजद जिला सचिव सह अध्यक्ष रढिया पैक्स राजेश पांडेय उर्फ राजू पांडेय, बरियारपुर स्थित आरसी इंटरप्राइजेज, एलएनडी कॉलेज मोतिहारी, सुगौली ताजबाबू चौक स्थित राजा ऑटोमोबाइल, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय बलुआ टाल, शहर के अगरवा स्थित श्री ओम सांई हास्पीटल के डायरेक्टर डा ओम प्रकाश, अस्पताल चौक स्थित नवजात एवं शिशु रोग विशेज्ञय डॉ राजीव प्रकाश,जानपुल-अवधेश चौक रोड स्थित विल्ड मार्ट, इंजीनियर संजय सिंह समाजसेवी पताही,भाजपा विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह व कल्याणपुर की जनता, हरसिद्धि की जनता व डॉक्टर व हास्पीलीटी पार्टनर मधुबन छावनी चौक स्थित होटल दिव्यराज सह प्रायोजक बतौर प्रायोजक सहयोगी रहे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel