डुमरियाघाट : एनएच-28 के मोतिहारी-सीवान मार्ग में आरके मोटल के समीप रविवार की रात कंटेनर व हाइवा में हुई टक्कर से हाइवा के उपचालक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार कंटेनर खजुरिया की तरफ जा रही थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
कंटेनर व हाइवा की टक्कर में एक की मौत
डुमरियाघाट : एनएच-28 के मोतिहारी-सीवान मार्ग में आरके मोटल के समीप रविवार की रात कंटेनर व हाइवा में हुई टक्कर से हाइवा के उपचालक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार कंटेनर खजुरिया की तरफ जा रही थी. वही हाइवा बीआर 06 जीसी 0688 कोटवा की तरफ जा रही थी, इसी क्रम में सेमुआपुर स्थित […]
वही हाइवा बीआर 06 जीसी 0688 कोटवा की तरफ जा रही थी, इसी क्रम में सेमुआपुर स्थित आरके मोटल के समीप दोनों वाहनों में टक्कर हो गयी. इससे हाइवा के उपचालक कोटवा के बेलवा माधो निवासी रमेश सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वही कंटेनर के चालक नगला पोखर के घनश्याम व उपचालक धीरज उर्फ राजू गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों घायलों को केसरिया पीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी रेफर कर दिया गया. वही हाइवा के चालक नीरज कुमार सिंह की भी हालत चिंताजनक है. तीनों का इलाज मोतिहारी में चल रहा है. पुष्टि थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement