मोतिहारी : जिला परिषद में गठित सभी सात स्थायी समितियों के नामित अध्यक्षों व सदस्यों की सूची गुरुवार को जारी कर दी गयी है. जिला परिषद अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल व उपाध्यक्ष कमलेश्वर सिंह ने गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में इस बाबत बताया कि सदस्यों की भावना का पूरा ख्याल रखा गया है
और पंचायती राज व्यवस्था में निहित कार्यों में गति देने में बल मिलेगा.बताया कि बंजरिया-23 के जिला पार्षद सुरेश यादव को लोक कार्य समिति,रक्सौल-2 की जिला पार्षद कविता सिंह को लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं ग्रामीण स्वच्छता समिति,कोटवा-14 के मनोज मुखिया को सामाजिक न्याय समिति ,कल्याणपुर-32 के मोख्तार प्रसाद गुप्ता को उत्पादन समिति व घोडासहन-46 की किशोरी देवी को शिक्षा समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इस अवसर पर पूर्व विधायक पवन जायसवाल आदि उपस्थित थे.
इस प्रकार है समिति
1-लोक कार्य समिति
अध्यक्ष-सुरेश यादव
सदस्य-हरिशंकर सिंह,प्रभाप्रवेश यादव, आकाश गुप्ता, चिन्ता देवी,
सदस्य सहयोजित-शहाना खातून, नवलकिशोर यादव
विशेष आमंत्रित सदस्य-इम्तेयाज खां
2-लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं ग्रामीण स्वच्छता समिति
अध्यक्ष- कविता सिंह,
सदस्य-सुमन देवी,आशा देवी,विकास गुप्ता,गीता गुप्ता,
सदस्य सहयोजित-विश्वनाथ प्रसाद
विशेष आमंत्रित सदस्य-नसीमा खातून, सुरैया खानम
3- सामाजिक न्याय समिति
अध्यक्ष-मनोज मुखिया
सदस्य-नगीना देवी,ध्रुव भगत,दिलीप कुमार,शंभु राम
सदस्य सहयोजित-सीमा देवी,नसीम अखतर
विशेष आमंत्रित सदस्य-किरण देवी
4-उत्पादन समिति
अध्यक्ष-मोख्तार प्रसाद गुप्ता
सदस्य-तनजील खातून,मुरली मनोहर, साधु यादव, अनमोल कुमार,
सदस्य सहयोजित-गणेश सिंह,संजय सिंह,
विशेष आमंत्रित सदस्य-आशा सिंह, नजबुन्नेशा
5-शिक्षा समिति
अध्यक्ष-किशोरी देवी
सदस्य-मिथिलेश देवी,जितेन्द्र प्रसाद,उर्मिला देवी,संतोष सिंह
सदस्य-सहयोजित-पिन्टू देवी
विशेष आमंत्रित सदस्य-फरिदा खातून, विन्दु देवी
वित्त अंकेक्षण तथा योजना समिति
पदेन अध्यक्ष-प्रिंयका जायसवाल,
सदस्य-कमलेश्वर सिंह,मंजु देवी,प्रीती गुप्ता,दुखिया देवी
सदस्य-सहयोजित-बलीराम
समान्य स्थायी समिति
पदेन अध्यक्ष-प्रिंयका जायसवाल
सदस्य-शैलेन्द्र कुमार मिश्रा,इन्द्रासन साहु,अनिता कुमारी,श्हनाज बेगम