14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप की सात समितियों गठित,54 सदस्य मनोनीत

मोतिहारी : जिला परिषद में विभागवार कार्यों के क्रियान्वयन के लिए सात स्थायी समितियां बनायी गयी है. पंचायती राज अधिनियम के तहत जिप अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल ने समितियों का गठन करते हुए सदस्य मनोनीत किया है. जिप के 29 विभागों के लिए गठित सात समितियों की जिम्मेवारी 53 सदस्यों को सौंपी गयी है. जिन्हें विभागवार […]

मोतिहारी : जिला परिषद में विभागवार कार्यों के क्रियान्वयन के लिए सात स्थायी समितियां बनायी गयी है. पंचायती राज अधिनियम के तहत जिप अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल ने समितियों का गठन करते हुए सदस्य मनोनीत किया है.

जिप के 29 विभागों के लिए गठित सात समितियों की जिम्मेवारी 53 सदस्यों को सौंपी गयी है. जिन्हें विभागवार कार्यों के क्रियान्वयन,अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण की शक्तियां प्राप्त होगी. गठित समितियों में लोक कार्य,सामाजिक न्याय,शिक्षा,सामान्य स्थायी,लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं ग्रामीण स्वच्छता,उत्पादन एवं वित्त अंकेक्षण तथा योजना समिति बनायी गयी है. इनमें सामान्य स्थायी समिति एवं वित्त अंकेक्षण तथा योजना समिति में जिप अध्यक्ष स्वंम पदेन सदस्य है. जबकि अन्य समितियों में पांच से नौ तक सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किये गये है.
सूची जारी करते हुए अध्यक्ष ने कहा है कि गठित सभी समितियों को सशक्त और विधान सभा कि तर्ज पर संबंधित विभागों के कार्यो की समीक्षा के लिए जिम्मेवार बनाया जायेगा. समितियों को जिप कार्यालय में सुसज्जित कार्यालय कक्ष 15 जनवरी तक उपलब्ध कराये जायेगे. कहा कि विगत माह के कार्यकाल में बेहतर कार्य कर जिला परिषद राज्य में उदाहरण बनने की दिशा में अग्रसर है. वही जिप के शहरों से गांव-गवई तक के अतिक्रमण और गुमनाम संपत्तियों की सूची तैयार कर ली गयी है. आनेवाले दिनों में इन परिसंपतियों का व्यावसायिक उपयोग की योजना है. जिससे जिप की आय में वृद्धि होगी.वही जिप आर्थिक तौर पर समृद्धशाली बनेगा. इधर जिप की स्थायी समितियों के गठन में अध्यक्ष का मनोनयन नहीं होना चर्चा का विषय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें