14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर राशन नहीं देते डीलर

अनदेखी कहीं नौ माह,तो कहीं छह माह से जरूरतमंदों को नहीं मिला है खाद्यान्न खास बातें जिला परिषद के सभागार में आइडिया ने की जनसुनवाई हुई तुरकौलिया व कोटवा के लाभुकों ने सुनायी फरियाद कई तरह की होती है परेशानी डीलरों की मनमानी आयी सामने मोतिहारी : खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ जरूरतमंदों के बीच […]

अनदेखी कहीं नौ माह,तो कहीं छह माह से जरूरतमंदों को नहीं मिला है खाद्यान्न

खास बातें
जिला परिषद के सभागार में आइडिया ने की जनसुनवाई हुई
तुरकौलिया व कोटवा के लाभुकों ने सुनायी फरियाद
कई तरह की होती है परेशानी
डीलरों की मनमानी आयी सामने
मोतिहारी : खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ जरूरतमंदों के बीच कितना पहुंच पाता है और कैसे डिलरों द्वारा हकमारी की जाती है,इसका ज्वलंत नमूना सोमवार को जिला परिषद के सभागार में आइडिया संस्था द्वारा आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में देखने को मिला.किसी को नौ महीने से तो किसी को चार महीने से डीलरने राशन नहीं दिया है.
अगर दिया भी है तो निर्धारित माप दंड का अनुपालन नहीं किया है.सरकार व विभाग इसके लिए एक तरफ जहां कठोर कानून बना रही है और करोडों व अरबों रुपये खर्च कर रही है तो दूसरी तरफ विभागीय अधिकारी व डीलरआदेश की धज्जिया उडा रहे हैं. जनसुनवाई के दौरान तुरकौलिया प्रखंड चारगाहां पंचायत के मोहब्बत छपरा निवासी नजबुन्नेशा ने बताया कि नौ माह से डीलरमदन मुखिया द्वारा राशन नहीं दिया गया है. वहीं शमीमा खातून ने बताया कि चार माह से राशन नहीं मिला है. इसी तरह से तुरकौलिया प्रखंड की सपही पंचायत के रहमटिया निवासी सरस्वती कुअंर ने अपना कार्ड दिखाते हुए बताया कि उसे भी चार माह से राशन नहीं दिया गया है.
कोटवा के कोनवा निवासी शंभु महतो ने बताया कि निर्धारित मापदंड के अनुसार, डीलरद्वारा कभी राशन नहीं दिया जाता है और कई तरह से परेशान किया जाता है. इस तरह से सैकडों लोगों ने इस तरह की शिकायत की और डिलरों द्वारा की जा रही मनमानी से अवगत कराया.मौके पर खाद्य सुरक्षा सलाहकार प्रमोद कुमार सिंह,प्र्र्रो. रामनिरंजन पाण्डेय,डाॅ. शोभाकांत चौधरी, दिग्विजय सिंह, गोपाल पासवान व विनय कुमार आदि उपस्थित थे.
कंपलेन कीजिएगा तो सुसाइड कर लेंगे
सुनवाई के दौरान दर्जन भर के करीब लाभुकों ने बताया कि चरगाहां पंचायत के डीलरमदन साह द्वारा कहा जाता है कि कंपलेन किजिएगा तो सुसाइड कर लेंगे और इसकी जिम्मेवारी आप सब की होगी.इस लिए कोई डर के कारण शिकायत भी नहीं करता है.वार्ड नम्बर-12 के कई लाभुकों ने बताया कि किसी का नौ महीने से, तो किसी का छह महीने से राशन नहीं मिला है.ऐसे भी लोग अधिक हैं जिसका तीन माह से बकाया है.डीलरद्वारा हमेशा से इस तरह की धमकी दी जाती है जिसकारण कोई शिकायत नहीं करता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें