मोहल्ले में चौक के पास घटना
Advertisement
अंबिकानगर में ताला तोड़ डेढ़ लाख की चोरी
मोहल्ले में चौक के पास घटना नगद 30 हजार व मोबाइल भी ले गये चोर चोरी की बढ़ती घटना से लोग परेशान मोतिहारी : शहर और आस-पास के क्षेत्रों में चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. दीपावली के पूर्व दो घरों में चोरी के बाद सोमवार की रात शहर के अम्बिका […]
नगद 30 हजार व मोबाइल भी ले गये चोर
चोरी की बढ़ती घटना से लोग परेशान
मोतिहारी : शहर और आस-पास के क्षेत्रों में चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. दीपावली के पूर्व दो घरों में चोरी के बाद सोमवार की रात शहर के अम्बिका नगर(बंजरिया) में चोरों ने कांग्रेस नेता नवीन तिवारी के घर का ताला तोड़ करीब डेढ़ लाख की संपत्ति गायब कर दी. मिली जानकारी के अनुसार अम्बिका नगर नहर चौक के पास स्थित श्री तिवारी अपने परिजनों के साथ सोये थे.
इस बीच चोरों ने घर के गेट का ताला तोड़ सभी घरों की तलाशी ली और 30 हजार नगद, मोबाईल सहित करीब डेढ़ लाख के स्वर्णाभूषण उठा ले गये. गृहस्वामी देर रात लघु शंका के लिए निकले तो गेट खुला देखा. परिजनों को जगाया व देखा तो गेट व आलमीरा आदि के ताला टूटे हुए थे. घटना की सूचना कांग्रेस नेता श्री तिवारी ने बंजरिया पुलिस को दी है. पुलिस घटनास्थल की जांच के साथ चोरों की खोज में छापेमारी आरंभ कर दी है.
परेशान हैं छठ पर घर जानेवाले लोग
शहर में एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को ले छठ पर्व के मौके पर घर जाने वाले लोग परेशान हैं कि घर किस पर छोड़ कर जायें. शहर के छठ व्रती भी डेरा छोड़ घाट पर जाने के पूर्व किसी रखवार की जुगत में है. चोरी रोकने में पुलिस विफल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement