हाल के दिनों में मेजरगंज का दूसरा अपराधी यहां हुआ गिरफ्तार
Advertisement
रौशन के पास से मिला मोतिहारी का फर्जी आइकार्ड
हाल के दिनों में मेजरगंज का दूसरा अपराधी यहां हुआ गिरफ्तार फर्जी परिचय पत्र बनाने वालों की खोज में जुटी पुलिस सीतामढ़ी एएसपी ऑपरेशन कर रहे हैं पूछताछ मोतिहारी : सीतामढ़ी के मेजरगंज थाने के नरकटिया के रहने वाले न्यू क्षत्रिय संगठन के संगठनकर्ता सह कुख्यात अरविन्द कुमार उर्फ रौशन सिंह से पूछ ताछ में […]
फर्जी परिचय पत्र बनाने वालों की खोज में जुटी पुलिस
सीतामढ़ी एएसपी ऑपरेशन कर रहे हैं पूछताछ
मोतिहारी : सीतामढ़ी के मेजरगंज थाने के नरकटिया के रहने वाले न्यू क्षत्रिय संगठन के संगठनकर्ता सह कुख्यात अरविन्द कुमार उर्फ रौशन सिंह से पूछ ताछ में कई सुराग मिले है जिसके आधार पर पुलिस अन्य अपराधियों व संरक्षणदाताओं की खोज में छापेमारी तेज कर दी है .इधर जांच के दौरान उसके पास से मिले परिचय पत्र से पुलिस अधिकारी परेशान है.
परिचय पत्र में नाम व तस्वीर सही है लेकिन पता में मोतिहारी शहर का पूर्ण विवरण है. एएसपी पकड़ीदयाल विजय कुमार ने बताया कि परिचय पत्र मोतिहारी का कैसे और किसके माध्यम से बना इसकी जांच की जा रही है . जांच में पकड़े जाने पर पहचान पत्र बनाने वाले भी जेल जायेंगे . एएसपी ने बताया कि मेजरगंज का राकेश भी करीब ए माह पहले मोंतिहारी से पकड़ा गया था .
इसको ले पुलिस संरक्षणकर्ताओं की तलाश कर रही है कि ऐसे लोग कहां और किसके संरक्षण में रहते हैं. रौशन ने दो माह पूर्व सीतामढ़ी के एक कंट्रक्शन कंपनी के मूंशी की हत्या कर जेल से छूटने के बाद सुर्खियों में फिर से आ गया था. इस पर अब तक संगीन 14 मामले सामने आये हैं . शेष मामलों की तहकीकात की जा रही है. रौशन का अपराधिक इतिहास अभी यहां नहीं मिला है
लेकिन प्रेम प्रसंग में यहां आने की बात सामने आ रही है. जिसकी जांच की जा रही है . इसके पूर्व दो बार इसके खोज में पताही व सीतामढ़ी पुलिस छापेमारी कर चुकी थी . दोनों बार खाली हाथ लौटना पड़ा था लेकिन तीसीर बार एसटीएफ व पुलिस के संयुक्त टीम को सफलता मिली है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement