मोतिहारी : शहर के मिस्कौट मुहल्ला में दीपावली के दिन रविवार की शाम में दुकान पर पुजा करने जा रहे व्यवसायी टुन्ना प्रसाद पर बदमाशों ने चाकू से प्रहार कर दिया. उनकी पत्नी मुन्नी देवी के साथ भी मारपीट की. घटना की सूचना पर नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार दलबल के साथ पहंुचे. इससे पहले बदमाश भाग चुके थे.
घटना को लेकर व्यवसायी ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने मिस्कौट के सोहन कुमार व एक अज्ञात को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि दुकान पर जाते समय बीच रास्ते में उक्त दोनों बदमाशों ने घेर लिया, उसके बाद चाकू से हमला कर दिया. चाकू दाहिने हाथ की कलाई पर लगी है.
पत्नी के साथ मारपीट कर गले से सोने की चेन व पॉकेट से तीन हजार कैश छीनने का भी आरोप लगाया है. उसने पुलिस को बताया है कि आरोपी सोहन कुमार आइपीएल सट्टाबाजी व जुआ का अड्डा चलाता है. घटना के समय व अत्यधिक शराब के नशे में था. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. बताते चले कि फरवरी माह में भी व्यवसायी टुन्ना को चाकू मार कर जख्मी कर दिया गया था.