19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्ण व्यवसायी अपहरण कांड में चार गिरफ्तार

दहशत. डेराचौक िस्थत ताड़ी दुकान पर रची गयी थी साजिश गिरफ्तार काशीपकड़ी के दारोगा भगत का पूर्व में रहा है नक्सली कनेक्शन ताड़ी विक्रेता भी चढ़ा पुलिस के हत्थे घटना में झिटकहिया के मनोज व विक्की की भूमिका महत्वपूर्ण अपहरण के बाद शिवहर के गिरोह को सौंपा गया व्यवसायी मधुबन : राजेपुर थाने के झिटकहिया […]

दहशत. डेराचौक िस्थत ताड़ी दुकान पर रची गयी थी साजिश

गिरफ्तार काशीपकड़ी के दारोगा भगत का पूर्व में रहा है नक्सली कनेक्शन
ताड़ी विक्रेता भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
घटना में झिटकहिया के मनोज व विक्की की भूमिका महत्वपूर्ण
अपहरण के बाद शिवहर के गिरोह को सौंपा गया व्यवसायी
मधुबन : राजेपुर थाने के झिटकहिया निवासी स्वर्ण व्यवसायी दीपक अपहरण कांड में पुलिस ने लाईनर की भूमिका निभाने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.पकड़ीदयाल एएसपी विजय कुमार ने गिरफ्तार अपराधियों को लेकर मधुबन थाने में सोमवार की संध्या प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर जानकारी दी.गिरफ्तार किये गये तीन अपराधी झिटकहिया गाँव के ही विक्की कुमार,मनोज कुशवाहा,अनिल कुशवाहा व काशी पकड़ी का दारोगा भगत है.
घटना में विक्की व मनोज कुशवाहा महत्वपूर्ण् भूमिका निभाई है.जिसने व्यवसायी को अगवा करा शिवहर के अपराधियों को सौपने में अहम कड़ी का काम किया है.पूरे घटना का पूरा प्लान डेरा चौक के पास स्थित अनिल कुशवाहा के ताड़ी दुकान पर बना था.घटना के पूर्व सभी अपराधी वहाँ खा पीकर शाम में घटना को अंजाम देकर व्यवसायी को अगवा करवा दिया.एएसपी श्री कुमार ने पत्रकारो को बताया कि अपहरण कांड का बहुत जल्द पटाक्षेप कर लिया जायेगा.
पुलिस व्यवसायी को मुक्त कराने लिये गिरफ्तार अपराधियों के खुलासे पर शिवहर के तरियानी व श्यामपुर भटहाँ,मुजफ्फरपुर के शिवाईपट्टी के अलावे सीतामढी के कई जगहो पर गठित एसआईटी टीम छापेमारी कर रही है.एएसपी श्री कुमार ने बताया कि व्यवसायी का अपहरण फिरौती के लिये किया गया है.इसके अलावे पुलिस व्यवसायिक प्रतिद्धंदिता को भी आधार मान जांच पड़ताल कर रही है.गिरफ्तार किये अपराधियों में काशीपकड़ी के दारोगा भगत पूर्व में नक्सल गतिविधियों में भी शामिल रहा है.जिसकी जांच सूक्ष्मता पूर्वक की जा रही है.दारोगा के विरूद्ध शिवाईपट्टी थाने में मामला दर्ज होने की जानकारी मिली है.
शिवाईपट्टी पुलिस उसका विस्तृत ब्योरा मांगा गया है.एएसपी श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का मोबाईल लोकेशन घटना के रोज सुबह नौ बजे से घटना के समय तक घटना स्थल से लेकर व्यवसायी के दुकान डेराचौक तक मिला है.जो व्यवसायी के प्रत्येक गतिविधि पर नजर रख रहा था. वैज्ञानिक पड़ताल गिरफ्तार अपराधियों की संलिप्तता सामने आयी है.छापेमारी एएसपी श्री कुमार के अलावे इंस्पेक्टर कन्हैया प्रसाद,राजेपुर थानाध्यक्ष ललित कुमार सिंह,मधुबन थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी,फेनहारा थानाध्यक्ष रोहित कुमार,पताही थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार, पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष किरण कुमार समेत शिवहर डीएसपी व मुजफ्फरपुर पश्चिमी डीएसपी शामिल है.
लंबे अंतराल बाद हुई घटना से लोगों में खौफ : डेरा चौक के पास लंबे अरसे के बाद अपराधियों ने अपना तांडव दिखाया है. इसके बाद व्यवसायी वर्ग व आम लोगों में दहशत है.वर्ष 2009 में डेरा चौक के बाजार मालिक व सम्पन्न किसान प्रेमचंद की निर्मम हत्या के बाद अपहरण के अपहरण की घटना ने लोगों को एक बार फिर झकझोर दिया है. 2011 में नक्सलियों ने रामनगर पुलिया के पास डायनामाईट लगाकर पुलिस की जीप को उड़ा दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें