12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शॉपिंग फेस्टिवल में करें जम कर खरीदारी

200 की खरीदारी पर मिलेगा ईनाम मोतिहारी : प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल आउटलेट्स पर ग्राहकों द्वारा जम कर खरीदारी की जा रही है. शहर स्थित हमारे फेस्टिबल में जितने भी आउटलेट्स है, वे इस प्रकार हैं. मेन रोड स्थित सोने-चांदी की प्रसिद्ध दुकान यमुना प्रसाद कृष्ण कुमार ज्वेलर्स, मेन रोड स्थित शूटिंग-सटिंग […]

200 की खरीदारी पर मिलेगा ईनाम

मोतिहारी : प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल आउटलेट्स पर ग्राहकों द्वारा जम कर खरीदारी की जा रही है. शहर स्थित हमारे फेस्टिबल में जितने भी आउटलेट्स है, वे इस प्रकार हैं. मेन रोड स्थित सोने-चांदी की प्रसिद्ध दुकान यमुना प्रसाद कृष्ण कुमार ज्वेलर्स, मेन रोड स्थित शूटिंग-सटिंग व साड़ी की दुकान उत्सव, गांधी चौक स्थित जूते की प्रसिद्ध दुकान लिबर्टी शू पैलेस, नगर थाना चौक स्थित भारत पेट्रोलियम की प्रतिष्ठान अनिल कुमार सुधीर कुमार, मशहूर प्रिंटिंग प्रेस युगांतर प्रेस एवं प्रकाशन, मेन रोड स्थित ड्यिूक कंपनी की ब्रांडेड शो रूम ड्यिूक, मेन रोड स्थित रेडिमेड गारमेंट की विश्वसनीय प्रतिष्ठान आलोक रेडिमेड,
एन एच स्थित भारत पेट्रोलियम की प्रतिष्ठान मेसर्स शिवम सर्विस सेंटर, मेन रोड स्थित स्टील एवं क्राकरी की दुकान विश्वराज स्टील एण्ड क्राकरी, नाका नंबर 1 गली स्थित रेडिमेट की प्रसिद्ध दुकान शॉपिंग सिटी, हेनरी बाजार स्थित ज्वेलरी की दुकान महादेवी ज्वेलर्स, बलुआ चौक स्थित बेकरी व मिठाई की प्रसिद्ध दुकान सम्राट, गांधी चौक स्थित मोबाईल का मल्टी ब्रांड शो रूम न्यू हाइटेक, बैंक रोड स्थित टाइल्स व पेंट्स की प्रसिद्ध प्रतिष्ठान बी के टाईल्स एण्ड पेंट्स,
बैंक रोड स्थित मोन्टो कार्लो की एकमात्र शो रूम मोन्टो कार्लो, मिस्कॉट स्थित इंटरनेट सर्विस की प्रतिष्ठान स्काईजड, नाका नंबर 1 स्थित मुस्लिम कार्ड की प्रसिद्ध दुकान रेहान शादी कार्ड, ज्ञानबाबू चौक स्थित हिंदुस्तान ट्रेडिंग, नाका नंबर 1 गली स्थित शादी कार्ड की प्रसिद्ध दुकान राजशादी कार्ड, मीना बाजार बजरंग कम्पलेक्स स्थित रेडिमेड व साड़ी की प्रसिद्ध प्रतिष्ठान बाड़ा बाजार, गांधी चौक स्थित रेडिमेट गारमेंट की दुकान टूडे कलेक्शन, बलुआ टाल स्थित भारत पेट्रोलियम की प्रतिष्ठान नवोदय फ्यूल्स, शरण कम्पलेक्स स्थित प्रसिद्ध रेस्टोरेंट फूड प्लाजा रेस्टूरेंट, बेलही देवी बैंक रोड स्थित ज्योति रंग महल, लंबोदय मुखर्जी गली स्थित श्रृंगार की प्रसिद्ध दुकान नेहा श्रृंगार, बाटा गली स्थित सौंदर्य प्रसाधन की प्रतिष्ठान शीश महल एवं रक्सौल मयूर गली स्थित मिठाई की दुकान कैंडी स्वीट्स है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें