23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्ण व्यवसायी अगवा राजेपुर के िझटकहिया पुल से उठाया

मधुबन : राजेपुर थाना क्षेत्र के झिटकहिया पुल के पास से अपराधियों ने शनिवार की शाम एक स्वर्ण व्यवसायी को अगवा कर लिया. चार-पांच की संख्या में अपराधियों ने व्यवसायी को सफेद रंग की बेलोरो में उठाकर ले गये.अपहृत व्यवसायी झिटकहिया गांव के के भोला साह के पुत्र दीपक कुमार (28) हैं. उनकी दुकान दीपक […]

मधुबन : राजेपुर थाना क्षेत्र के झिटकहिया पुल के पास से अपराधियों ने शनिवार की शाम एक स्वर्ण व्यवसायी को अगवा कर लिया. चार-पांच की संख्या में अपराधियों ने व्यवसायी को सफेद रंग की बेलोरो में उठाकर ले गये.अपहृत व्यवसायी झिटकहिया गांव के के भोला साह के पुत्र दीपक कुमार (28) हैं. उनकी दुकान दीपक व बिट्टू ज्वेलर्स मुजफ्फरपुर जिले के सिवाइपट्टी थाने के डेराचौक पर है. दीपक अपने पिता भोला साह के साथ शाम साढे सात बजे दुकान बंद कर बाइक से घर झिटकहिया आ रहे थे. इस दौरान स्वर्ण व्यवसायी

अपराधियों ने भोला साह के साथ मारपीट की.
डेराचौक व झिटकहिया की दूरी करीब दो किमी है. अपराधी व्यवसायी का मोबाइल, नकदी व आभूषण भी लेकर चलते बने. अपराधी व्यवसायी के घर से थोड़ी दूर पहले बोलेरो के साथ घात लगाकर मौजूद थे. जैसे ही दोनों पुल के पास पहुंचे, अपराधियों ने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. व्यवसायी की हीरो ग्लैमर बाइक (बीआर 06 एडब्लू 8327) की चाबी छीन ली. इसी दौरान दीपक को बोलेरो में बैठा कर डेराचौक के रास्ते निकल गये. हमले में भोला साह गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
उनके में काफी चोट लगी है. उन्हें करीब पांच-छह टांके लगे हैं. शोर होने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने भोला को राजेपुर में प्राथमिक उपचार कराया. सूचना पर राजेपुर पुलिस झिटकहिया गांव से पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. रविवार को एसपी जितेंद्र राणा खुद डेरा चौक व अपहृत व्यवसायी के घर पहुंचकर जानकारी हासिल की. डेराचौक पर एसपी व पकड़ीदयाल एएसपी विजय कुमार ने पड़ोसी दुकानदारों से पूछताछ की.
बाइक रुकते ही बोला हमला
ग्रामीणों ने बताया के अपराधी घटना से पहले झिटकहिया बाजार की तरफ से जाकर पुल के पास जमे थे. उनके साथ दो बाइक सवार भी थे. पतली सड़क पर बेलोरो व बाइक लगी थी. इसके कारण दीपक को गाड़ी रोकनी पड़ी. गाड़ी रुकते ही अपराधियों ने हमला बोल दिया.घायल भोला साह ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. इधर, घटना के बाद अपराधियों ने फिरौती के लिए कोई संपर्क नहीं किया है.
अपराधियों ने हमला कर पिता को किया घायल
मुजफ्फरपुर के डेराचौक से दुकान बंद कर लौट रहे थे घर
पांच हिरासत में
घटना का तार डेराचौक से जुड़ा हुआ है. व्यवसायी की दुकान के आसपास संदिग्धों को देखे जाने की सूचना मिली है. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ चल रही है. पुलिस मोतिहारी व मुजफ्फरपुर इलाके में छापेमारी कर रही है. जल्द व्यवसायी को बरामद कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें