Advertisement
व्यवसायी के घर से चार लाख की संपत्ति चोरी
दहशत. नहीं थम रही वारदात छपवा चौक की घटना बेखौफ चोरों ने ताला तोड़ दिया घटना को अंजाम डेढ़ लाख कैश व ढाई लाख का जेवर गायब पुलिस दावे की खुली पोल सुगौली : चोरों ने पुलिस के दावे की पोल खोल दी. गुरुवार की रात चोरों ने फुलवरिया पंचायत के छपवा चौक के पास […]
दहशत. नहीं थम रही वारदात
छपवा चौक की घटना
बेखौफ चोरों ने ताला तोड़ दिया घटना को अंजाम
डेढ़ लाख कैश व ढाई लाख का जेवर गायब
पुलिस दावे की खुली पोल
सुगौली : चोरों ने पुलिस के दावे की पोल खोल दी. गुरुवार की रात चोरों ने फुलवरिया पंचायत के छपवा चौक के पास व्यवसायी हरिकिशोर गुप्ता के मकान का ताला तोड़ नकद सहित करीब चार लाख का आभूषण गायब कर दिया. व्यवसायी परिवार के साथ किसी काम से बाहर गये थे.
इस दौरान मौका पाकर चोरों ने उनके मकान के मेन गेट से लेकर सभी कमरे व आलमीरा का ताला तोड़ दिया, उसके बाद आलमीरा से करीब डेढ़ लाख कैश व ढाई लाख का आभूषण लेकर चंपत हो गये. शुक्रवार की सुबह व्यवसायी के भाई मकान की देख-रेख में पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था. घर के अंदर सारा समान बिखरा था. उन्होंने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस सहित अपने भाई को दूरभाष पर दी.
सूचना मिलते ही दारोगा अशोक कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि व्यवसायी के भाई लालबाबू गुप्ता ने घटना को लेकर आवेदन दिया है. घटना की तहकीकात की जा रही है. घटना को अंजाम देने वाले गिरोह की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. गृहस्वामी हरिकिशोर गुप्ता का छपवा चौक पर किराना का दुकान है. उनका व्यवसाय नेपाल तक फैला हुआ है.
बताते चले कि चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. आये दिन इलाके में हो रही चोरी की घटना से पुलिस की रात्रि गश्ती पर सवाल उठने लगा है. पुलिस चोरी की घटना के बाद सिर्फ प्राथमिकी दर्ज करने तक ही अपनी जिम्मेवारी समझती है, उसके बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है. यहीं कारण है कि चोर गिरोह बेखौफ वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
तीन थानाध्यक्षों का थाना बदला, एक को नयी जिम्मेवारी: मोतिहारी ़ जिले के तीन थानाध्यक्षों का थाना बदल दिया गया. पचपकड़ी थानाध्यक्ष सुनील कुमार को पहाड़पुर, सुगौली थानाध्यक्ष कुमार रौशन को हरैया ओपी प्रभारी व हरैया ओपी प्रभारी सज्जाद गद्दी को पचपकड़ी का प्रभारी बनाया गया है. वहीं पुलिस लाइन से दारोगा धर्मेंद्र कुमार को सुगौली थाना का कमान सौंपा गया है. एसपी जितेंद्र राणा ने चारों पुलिस पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर योगदान देने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement